केरल, ओडिशा से थाईलैंड तक, गर्मी की छुट्टियों में इन पांच Beaches पर ले सकते हैं मौज!
गर्मी बढ़ती ही जा रही है और ऐसे में लोग इससे राहत पाने और मौज-मस्ती के लिए कहीं न कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं. आप चाहे तो केरल, श्रीलंका जा सकते हैं जहां आप समुद्र किनारे सैर-सपाटा कर सकते हैं या तेज धूप से राहत पाने के लिए इसकी लहरों के साथ अठखेलियां कर सकते हैं. आइए हम आपको उन जगहों के बारे में बताते हैं, जहां आप छुट्टियों का लुत्फ उठा सकते हैं-
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appथाईलैंड- यहां हर साल करीब तीन करोड़ पर्यटक आते हैं. भारतीय पर्यटकों का भी यह पसंदीदा पर्यटन स्थल बनता जा रहा है. यह बेहद खूबसूरत देश हैं. यहां शाही महल है और कई मनमोहक जगहें देखने को मिल जाते हैं. कई तरह के व्यंजनों का भी आप यहां लुत्फ ले सकते हैं. थाइलैंड का फुकेत बेहद खूबसूरत जगहों में से एक हैं, जहां आप समुद्र किनारे जी भर के मौज-मस्ती कर सकते हैं.
श्रीलंका- इस देश में बेंटोटा में खूबसूरत समुद्रतट हैं. हरी-भरी वादियों और सुंदर तटों और पहाड़ियों वाले इस देश में आपको सुकून का अहसास भी होगा. नुवारा एलिया हरियाली से भरपूर जिला है, जहां की हसीन वादियां आपका मन मोह लेंगी. आप कोलंबों के कई ऐतिहासिक स्मारकों का भी दौरा कर सकते हैं. याला नेशनल पार्क में एनिमल सफारी भी कर सकते हैं, जहां आप हाथी, जंगली बिल्लियां, श्रीलंकाई स्लॉथ बेयर आदि जानवरों को देख सकते हैं.
पुरी, ओडिशा- ओडिशा के समुद्र तट भारत के सुंदर और साफ समुद्र तटों में से एक हैं, जहां बड़े पैमाने पर गायब हो चुकी प्रजाति के ओलिव रिडले कछुए देखे जा सकते हैं. जगन्नाथपुरी मंदिर और सुंदर समुद्र तट ये दो चीजें ओडिशा को लोकप्रिय बनाते है. चांदीपुर और गोपालपुर ओडिशा के लोकप्रिय समुद्रतटों में से एक हैं.
दुबई, पाम बीच और बुर्ज खलीफा- बुर्ज अलअरब और आर्टिफीशियल आइलैंड 'द वर्ल्ड' दुबई के फेमस टूरिस्ट स्पॉट में से हैं. यहां जाकर लोग सुबह में शहर के खूबसूरत जगहों की सैर, दोपहर में रेगिस्तान में सफारी और रात को बेहतरीन डिनर का आप लुत्फ उठा सकते हैं.
कोवलम बीच, केरल का यह बीच (समुद्र तट) उथले पानी और कम ऊंची लहरों के लिए जाने जाता है, जो आपके बच्चों के घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह है. यहां वे समुद्र के किनारे चलती हवाओं के बीच पानी में मौज-मस्ती कर सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -