In Pics: करीना से लेकर मलाइका तक वो हीरोइने जिन्होंने नॉर्मल डिलिवरी को नहीं बल्कि सीजेरियन से दिया बच्चों को जन्म, क्या फीगर था कारण!
इसके बाद इस लिस्ट में नाम आता बॉलीवुड एक्ट्रेस और अजय देवगन की पत्नी काजोल का. उन्होंने 24 फरवरी 1999 को अजय देवगन से शादी की थी. और 2003 में काजोल ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था. फिर 13 सितंबर, 2010 में सी-सेक्शन के जरिए दूसरे बच्चे को जन्म दिया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमां बनना हर औरत के लिए जिंदगी का सबसे खूबसूरत एहसास होता है. ये नौ महीने उनकी जिंदगी को एकदम बदल देते हैं. इन नौ महीनों में वो एक औरत से मां बन जाती है. और इस एहसास को शब्दों में बयां करना बहुत ही मुश्किल होता है. एक बच्चे को जन्म देने के दो तरीके होते हैं एक होती है नैचुरल डिलीवरी और एक होती है सी-सेक्शन यानि ऑपरेशन...आज हम आपको बॉलीवुड कुछ उन एक्ट्रेस मिलवाने जा रहे हैं जिन्होंने अपने बच्चे को जन्म देने के लिए सी-सेक्शन को चुना........
करीना कपूर – बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस और पटौदी खानदान की बहू करीना कपूर खान ने हाल ही में अपने दूसरे बेबी को जन्म दिया है, इससे पहले उनका एक बेटा है तैमूर अली खान. जो की अब एक फेमस स्टार किड है. तैमूर को जन्म देने के लिए करीना ने सी-सेक्शन को चुना.जिसके कुछ दिन बाद ही वो फिट हो गई और अपने काम पर वापस लौट गई. करीना ने सैफ अली खान से साल 2012 में शादी की थी.
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त ने भी अपने बच्चे को सी-सेक्शन के जरिए जन्म दिया था. साल 2008 में मान्यता ने संजय दत्त से शादी की थी. उन्होंने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था. जिनका नाम शाहरन और इकरा है.
इंडिया की फेमस कोरियोग्राफर फराह खान ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया था. उन्होंने भी इसके लिए सी-सेक्शन को चुना था. 09 दिसंबर 2004 में फराह ने निर्माता और संपादक शिरीष कुंदर से शादी कर थी.
बॉलीवुड दिवा, शिल्पा शेट्टी जिनका नाम बॉलीवुड के एक्टर्स के साथ जुड़ा था. लेकिन साल 2009 में उन्होंने बिजनेसनेम राज कुंद्रा के साथ शादी कर ली थी. फिर साल 2012 में उन्होंने सी-सेक्शन के जरिए एक बेटे को जन्म दिया. उनके बेटे का नाम विआन है.
इन एकट्रेस के अलावा फेमस होस्ट और एक्ट्रेस मंदिरा बेदी ने भी अपने बच्चे के जन्म के लिए सी-सेक्शन को चुना. मंदिरा ने 14 फरवरी, 1999 को राज कौशल से शादी की थी. और 12 साल के बाद उन्होंने पहले बच्चे वीर को जन्म दिया.
बॉलीवुड की बेहतरीन डांसर और सबसे फिट एक्ट्रेस कही जाने वाली मलाइका अरोड़ा अब 44 साल की हो गई है. लेकिन उनकी खूबसूरती अभी भी बरकरार है. उन्होंन सलमान खान के भाई और बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान से शादी की थी. फिलहाल दोनों ने तलाक ले लिया है. करीब 16 साल पहले मलाइका ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था. उन्होंने भी इसके लिए सी-सेक्शन को चुना था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -