Web Series 2021: इस साल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही हैं ये बड़ी वेब सीरीज, यहां देखिए पूरी लिस्ट
'द फैमिली मैन' सीजन 2: मनोज वाजपेयी अभिनीत इस वेब सीरीज के बहुप्रतीक्षित दूसरे सीजन की शुरुआत 12 फरवरी को होगी. इस सीजन में वाजपेयी खुफिया अधिकारी श्रीकांत तिवारी तथा शारिब हाशमी जेके तलपड़े के किरदार में बड़े और जानलेवा मिशन को अंजाम देते दिखाई देंगे. धारावाहिक का निर्देशन राजू निदिमोरू तथा कृष्ण डीके ने किया है. इस कार्यक्रम के जरिये दक्षिण भारतीय फिल्मों के स्टार सामंत अक्कीनेनी डिजिटल पर्दे पर पदार्पण करेंगे.'
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App'असुर 2': 'वूट सिलेक्ट' पर रिलीज होने वाले धारावाहिक 'असुर 2' में अभिनेता अरशद वारसी एक फॉरेंसिक विशेषज्ञ की भूमिका निभाते नजर आएंगे. मार्च में रिलीज हुए इसके पहले सीजन की काफी चर्चा हुई थी.
'तांडव': सैफ अली खान के चलते चर्चा में आए राजनीतिक नाटकीयता से भरे वेब धारावाहिक 'तांडव' में दर्शकों को सत्ता के गलियारों की हलचल और उसे हासिल करने के लिये कुछ भी कर गुजरने की ललक से रूबरू कराया जाएगा. नौ कड़ियों के इस धारावाहिक के जरिये निर्देशक अली अब्बास जफर तथा अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया डिजिटल पर्दे पर पदार्पण करेंगे. यह धारावाहिक 15 जनवरी को एमेजॉन प्राइम वीडियो पर प्रसारित किया जाएगा.
कोरोना वायरस महामारी के चलते बीते नौ महीनो में जहां बॉक्स ऑफिस पर ताला लगा रहा वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म पर तमाम वेब सीरीज और फिल्मों ने धूम मचाई. इसी के चलते बीता साल ओटीटी प्लेटफॉर्मों के लिये वरदान साबित हुआ है. साल 2021 में भी तमाम प्लेटफॉर्म दर्शकों को आकर्षित करने की कोशिश में जुट गए हैं. वहीं इस साल ओवर द टॉप (ओटीटी) प्लेफॉर्मों जैसे नेटफ्लिक्स और एमेजॉन प्राइम पर कुछ बहुप्रतीक्षित वेब कार्यक्रम पर्दे पर आने वाले हैं. आगे की स्लाइड्स में जानिए इस साल के कुछ बड़े प्रोजेक्स के बारे में:
इसके अलावा जी-5 पर करन सिंह ग्रोवर और सुरभि ज्योति अभिनीत धारावाहिक 'कबूल है' का दूसरा सीजन भी रिलीज होगा.
विनय नांबियार की वेब सीरीज 'तैश' भी इसी साल रिलीज होगी.
जी-5 ऑरिजिनल पर अमित साध अभिनीत 'जिद' 2021 में रिलीज होने वाली है.
नेटफ्लिक्स पर 'बाम्बे बेगम्स' भी इस साल रिलीज होने वाली है.
इसके अलावा इस साल एमेजॉन प्राइम वीडियो पर 'मुंबई डायरीज 26/11'.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -