हैरतअंगेज! रोजाना अपना यूरिन पीता है ये आदमी, जानें कौन है ये
ये कोई और नहीं बल्कि 37 वर्षीय फैबियन फार्चर्सन है. फैबियन पेशे से इंटीरियर डिजाइनर है. फैबियन मानता है कि खुद का यूरिन पीने के बाद से उसकी कई हेल्थ संबंधी समस्याएं दूर हो गई हैं. फोटोः SWNS
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफैबियन अपने यूरिन को बोतल में स्टोर करता है. बासी होने के बाद उसे पीता है. उसका कहना है कि वो उसे बहुत टेस्टी ड्रिंक की तरह पीता है और ऐसा करके उसे अच्छा महसूस होता है. फोटोः गेटी इमेज
इसके बाद फैबियन ने खुद की तकनीक निकाली और अपना यूरिन पीना शुरू किया. इसके साथ ही फैबियन बैलेंस डायट लेते हुए 8 घंटे सोता है और 20 मिनट रोजाना व्यायाम करता है. फैबियन का कहना है कि काम के चक्कर में उसे बहुत ट्रैवल करना पड़ता था. नतीजन उसे जंकफूड खाना पड़ता था. ऐसे में उसे पेट में दर्द रहने लगा. लेकिन अब फैबियन फ्रूट डायट अधिक लेता है. उसे लगता है कि खुद का यूरिन पीकर और फ्रूट डायट लेकर वो अब ज्यामदा फ्रेश महसूस करता है. फोटोः गेटी इमेज
पिछले 3 साल से फैबियन खुद का यूरिन पी रहा है. दरअसल, फैबियन को पेट में बहुत दर्द होता था. उसने अपना इलाज करवाने की खूब कोशिश की लेकिन उसका दर्द नहीं गया. फोटोः गेटी इमेज
आपने बहुत से ऐसे मामले सुने होंगे जिन पर यकीन करना बहुत मुश्किल है. आज हम आपको एक ऐसे ही मामले के बारे में बता रहे हैं जिसमें एक आदमी हेल्दी रहने के लिए खुद का यूरिन पीता है. फोटोः गेटी इमेज
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -