'गेम ऑफ थ्रोन्स 7' ने तोड़ा रिकार्ड, 10 करोड़ बार की गई पाइरेसी
देखिए तस्वीरें......
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस सीरियल को कनाडा, आइसलैंड, माल्टा, स्पेन, अमेरिका समेत कई देशों में शूट किया गया है.
आपको बता दें कि गेम ऑफ थ्रोन्स एक फिक्शम सीरियल है जो जॉर्ज आर आर मार्टिन के ‘अ सोन्ग ऑफ आइस एंड फायर’ पर आधारित है.
गेम ऑफ थ्रोन्स पूरी दुनिया में बेहद ज्यादा लोकप्रिय टीवी सीरियल है.
गौरतलब है कि इस साल इस शो पर कई साइबर हमले हुए. हैकरों ने इसका एक पार्ट रिलीज होने से पहले ही इन्टरनेट पर लीक कर दिया था.
हर सीरियल के प्रसारित होने के 72 घण्टे के अंदर ही 90 मिलियन बार गैरकानूनी तरीके से इन सीरीज को देखा गया.
एंटी पाइरेसी फर्म MUSO ने दावा किया है कि गेम ऑफ थ्रोन्स के सीजन 7 के सातों एपिसोडों को औसत 14.7 बिलियन बार गैरकानुनी तरीके से देखा गया.
बताते चलें कि HBO चैनल पर आने वाले सीरीज गेम ऑफ थ्रोन्स के सातवें सीजन की इंटरनेट पर 10 करोड़ बार पाइरेसी की गई है.
गेम ऑफ थ्रोन्स के सीजन 7 की तो दर्शकों के दिलों पर राज तो कर ही रहा है, इसके अलावा इस सीरीज की पाइरेसी ने तोड़ा एक नया रिकार्ड बनाया है. जी हां, इस मशहूर सीरीज के सातवें सीजन की 10 करोड़ बार पाइरेसी की गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -