गणेश चतुर्थी 2018: गणेश चतुर्थी के दिन करें ये उपाय, हर संकट से मिलेगी निजात
बीमारी को दूर करने के लिए गणेश भगवान को जनेऊ भेंट करें. 11 दिनों तक लगातार गणेश जी की उपासना करें. पूजा के बाद जनेऊ धारण कर लें. फोटोः गूगल फ्री इमेज
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appघर में शुभ कार्य ना होने पर 11 महीने तक गणेश चतुर्थी पर 108 मोदक बनाएं. घर के सारे लोग एक साथ हवन करें और मोदक को हवन में अर्पित करें. फोटोः गूगल फ्री इमेज
यश और सम्मान पाने के लिए फिरोजे के गणपति के सामने रोजाना ऊं गं गणपताय नम: का जाप करें. साथ ही गणेश चतुर्थी के दिन गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ जरूर करें. फोटोः गूगल फ्री इमेज
जब घर से बाहर जाने में डिप्रेशन हो तो स्फटिक के गणपति को 1008 माला से अभिममंत्रित करके बच्चे को दें. सुबह शाम घर में दीपक जलाएं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
खुद से गणपति जी बनाने के लिए मिट्टी में 7 अनाज, शहद और दही मिलाकर बनाएं. गणपति जी की प्रतिमा को गाय के गोबर वाले उपले की राख में लपेट दें. 1008 बार ऊं गं गणपताये नम: के जप से गणपति जी में प्राण प्रतिष्ठा करें. इससे गणेश जी प्रसन्न होंगे. फोटोः गूगल फ्री इमेज
धूम्रवर्णी गणपति जी बहुत लाभकारी होते हैं. जब राहु और केतु परेशान करें तो धूम्रवर्णी गणपति जी की पूजा करें. फोटोः गूगल फ्री इमेज
वैवाहिक जीवन में सुख के लिए गणेशजी को हल्दी, चंदन और केसर का तिलक करें. तिलक लगाने के बाद ऊं गं गणपताय नम: का जप करें. फोटोः गूगल फ्री इमेज
अगर आप मुकदमे में फंसे हैं तो गणेश चतुर्थी के दिन गणपति जी को चांदी का फरसा भेंट करें. चांदी ना हो तो अनार की डंडी से भोजपत्र पर फरसा बनाकर गणेश जी को भेंट करें. फोटोः गूगल फ्री इमेज
कल देशभर में खासतौर पर महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी को मनाया जाएगा. हर कोई गणपति बप्पा की स्थापना अपने घर में करता है. इस मौके पर आज गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं गणेश चतुर्थी के मौके पर आप कैसे भगवान को खुश कर संकटों से मुक्ति पा सकते हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
ये एक्सपर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -