गणेश चतुर्थी 2018: गणेश चतुर्थी की पूजा इस विधि से करें, गणेश जी हो जाएंगे प्रसन्न
ये एक्सपर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रदक्षिणा करने के बाद ऊं गं गणपताय नम: का जप करें. गणेश जी को अर्पित की गई चीजों को प्रसाद में बांट दें. गणेश जी को मोदक जरूर दें. मोदक पंचमेवा और गुड़ से बनाएं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
एक थाली में पांच दीपक रखकर गणेशजी की आरती उतारें. आरती उतारने के बाद गणेशजी को नैवेद्य दें. पान, नारियल, सुपारी गणेशजी को भेंट करें. नैवेद्य भेंट करने के बाद गणेशजी का प्रदक्षिणा करें. फोटोः गूगल फ्री इमेज
गणेश जी को फूलों की माला भी पहनाई जा सकती है. गणेशजी को दूर्वा भेंट करें और सिंदूर का तिलक करें. धूप जलाकर गणेशजी का धूप से आरती करें. आम की लकड़ी वाली अगरबत्ती का इस्तेमाल लाभदायक होगी. फोटोः गूगल फ्री इमेज
स्नान के बाद गणेशजी को वस्त्र भेंट करें. गणेशजी को वस्त्र के रुप में धोती, पट्टका और जनेऊ देना अच्छा होता है. वस्त्र भेंट करने के बाद गंध का अर्पण करें. इत्र भेंट करने के बाद गणेशजी को अक्षत अर्पण करें. अक्षत अर्पण के बाद पुष्पार्पण करें.फोटोः गूगल फ्री इमेज
जल से स्नान कराने के बाद दूध से स्नान कराएं. दूध से स्नान कराने के बाद दही से स्नान कराएं. दही के बाद घी से स्नान कराएं. घी के बाद शहद से स्नान कराएं. शहद के बाद शक्कर से स्नान कराएं. शक्कर के बाद सुगंधित तेल से स्नान कराएं. सुगंधित तेल से स्नान कराने के बाद फिर से जल से स्नान कराएं.फोटोः गूगल फ्री इमेज
चौकी पर लाल या पीला कपड़ा डालकर गणपति जी को बिठाने के लिए आह्वान करें. आह्वान के बाद गणपति जी को आसन दें.आसन देने के बाद गणेश जी का चरण धोएं. चरण धोने के बाद गणपति जी को जल प्रदान करें. जल देने के बाद गणेश जी का आचमन करें. आचमन के बाद भगवान गणपति को स्नान कराएं.फोटोः गूगल फ्री इमेज
गणपति पूजा के लिए उत्तर-पूर्व में मुंह करके बैठें.फोटोः गूगल फ्री इमेज
गणेश पूजा के कई चरण होते हैं. विशेष पूजा के लिए पुरोहितजी की मदद भी ले सकते हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
देशभर में गणेश उत्सव की धूम हैं. कल गणेश चतुर्थी सेलिब्रेट करते हुए लोग पूरे श्रद्धा भाव से गणपति बप्पा की स्थापना करते हैं. 11 दिन तक ये उत्सव मनाया जाता है. आज गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं कैसे करें गणपति की पूजा और स्थापना. फोटोः गूगल फ्री इमेज
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -