देशभर में गणेश उत्सव पूरे जोर-शोर से मनाया जा रहा है. महाराष्ट्र में ये खासतौर पर मनाया जाता है. गणेश उत्सव 11 दिन का होता है. इस मौके पर सभी लोग अपने घर में गणपति बप्पा को आमंत्रित करते हैं. उनका सेवा सत्कार करते हैं. उन्हें खुश कर अपने घर में खुशियों की दुआ मांगते हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
2/5
गणपति बप्पा को लोग आधे दिन, डेढ़ दिन, तीन दिन, पांच दिन, सात दिन और ग्यारह दिन के लिए बैठाते हैं. कल यानी डेढ़ दिन बाद कई सितारों ने गणपति बप्पा का विर्सजन कर दिया. जानें उनमें कौन-कौन शामिल हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
3/5
बॉलीवुड डायरेक्टर संजय लीला भंसाली भी बप्पा का विर्सजन करते नजर आएं. फोटोः इंस्टाग्राम
4/5
शिल्पा शेट्टी ने अपने परिवार के साथ खूब नाचते हुए बप्पा को कल विसर्जित किया. फोटोः इंस्टाग्राम
5/5
सलमान खान की बहन अर्पिता और आयुष ने भी कल बप्पा को विसर्जित किया. इस मौके पर खान भाई मौजूद थे. फोटोः इंस्टाग्राम