गणेश चतुर्थी 2018: लालबाग के गणपति को इन नामों से भी बुलाया जाता है, जानें इसके पीछे की दिलचस्प कहानी
गणपति की इस प्रतिमा की एक और खासियत है. इस पंडाल की प्रतिमा कभी बाहर से नहीं खरीदी जाती है. प्रतिमा वहीं बनाई जाती हैं जहां पर वो स्थापित होती है. लालबाग के दरबार में चढ़ने वाला चढ़ावा भी हर साल सुर्खियों में छाया रहता है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App1932 से लेकर 1989 तक गणेश प्रतिमा का रूप रंग बदलता रहा लेकिन साल 1990 से गणपति का रंग रूप नहीं बदला है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
लालबाग के राजा के दरबार में हाजिरी के लिए कतार भले ही दो लगती हो लेकिन राजा का रूप साल 1990 से नहीं बदला है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
लालबाग के राजा के दरबार में लगने वाली कतार की कहानी भी कम दिलचस्प नहीं. यहां दो तरह की कतार लगती है. एक केवल राजा के दर्शन के लिए, दूसरी कतार मन्नत की कतार. फोटोः गूगल फ्री इमेज
साल 1930 में विकास के नाम पर उनको विस्थापित किया गया. ऐसे में उन लोगों ने मन्नत रखी कि अगर उनके सिर की छत बची रही तो वो गणपति की प्रतिमा स्थापित करेंगे. गणपति ने उनकी मन्नत मान ली. कॉलोनी के लोगों को नई जगह पर नया आशियाना मिला और उसी समय गणपति को मिला एक नया नाम- ‘मन्नत के गणपति’. फोटोः गूगल फ्री इमेज
आज जिस जगह पर लालबाग के राजा विराजमान हैं, उस जगह पर अंग्रेजों के जमाने में मिल मजदूर रहते थे. फोटोः गूगल फ्री इमेज
हर कोई भक्ति भाव में विभोर, हर किसी के दिल में आस और विश्वास, मन्नत के गणपति. हर किसी की मन्नत को पूरा करने वाले लालबाग के राजा. इस मन्नत के मान्यता का इतिहास तो और भी दिलचस्प है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
लालबाग के गणपति, लालबाग के राजा, दिव्य गजानन गणपति देश का सबसे बड़ा गणपति पंडाल जहां सिर टेककर आम खास बन जाते हैं और खास आम आदमी की तरह गणपति के राजा के दरबार में हाजिरी लगाकर खुद को धन्य मानते हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
लालबाग के राजा को मन्नत का गणपति भी कहा जाता है. मान्यता है कि वो मन्नत पूरा करने वाले गणपति हैं. इस मान्यता के पीछे एक दिलचस्प कहानी है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
पूरे देश में गणपति उत्सव की धूम है. हर ओर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. ऐसे मौके पर मुंबई के लालबाग के राजा के दरबार की रौनक देखते ही बनती है. यहां आम आदमी से लेकर सितारों तक की भारी भीड़ हर साल जमा होती है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -