गणेश चतुर्थी 2018: आपने भी की है गणपति जी की स्थापना तो इन बातों पर दें खास ध्यान
इतना ही नहीं, कृष्ण जी पर भी शुक्ल पक्ष की चतुर्थी के दिन चांद देखने के कारण मणि चोरी करने का कलंक लगा था. फोटोः इंस्टाग्राम
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकथाओं में कहा गया है कि ये श्राप गणपति जी ने चांद को इसीलिए दिया था क्योंकि वे अपनी खूबसूरती के गुरूर में गणपति जी की सूंड देखकर हंस पड़ा था. यदि आपने गणपति जी की स्थापना की है तो बिल्कुल भी चांद ना देखें. फोटोः इंस्टाग्राम
अंत में इस बात का ख्याल जरूर रखें, जब आप गणेश जी को विसर्जित करने जाते हैं तो पहले उनकी आरती और पूजा-अर्चना करें. इसके बाद विर्सजन करने से ठीक पहले नारियल फोड़ते हुए विसर्जित करें. इसके लिए तीन बार भगवान को डुबकी लगवाएं और फिर सीधा ही विसर्जित कर दें. विर्सजन के दौरान भगवान की मूर्ति उल्टी नहीं होनी चाहिए. फोटोः इंस्टाग्राम
आज गणेश चतुर्थी के दिन चांद देखना अशुभ माना जाता है. दरअसल, इसके पीछे कई पौराणिक कथाएं हैं. यदि आपने गणपति जी की स्थापना की है तो बिल्कुल भी चांद ना देखें. फोटोः इंस्टाग्राम
आप अपने लिए जो भी भोजन बनाएं, उसे पहले गणपति जी पर भोग लगाएं. ऐसा करने से भगवान प्रसन्न होंगे. फोटोः इंस्टाग्राम
गणपति बप्पा के संग एक अतिथि की तरह ही पेश आएं. जैसे मेहमान घर पर आते हैं तो आप उनकी खूब सेवा करते हैं. उन्हें प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं ठीक वैसे ही. फोटोः इंस्टाग्राम
इसके अलावा यदि आप गणपति की स्थापना कर रहे हैं तो गणपति की सेवा सुबह-शाम करें. शाम को आरती करें और भगवान को फल-फूल भेंट चढ़ाएं. फोटोः इंस्टाग्राम
पौराणिक कथाओं के अनुसार, शुक्ल पक्ष की चतुर्थी के दिन भगवान गणेश जी ने चांद को श्राप दिया था. श्राप के मुताबिक, गणेश जी ने कहा था आज के दिन जो भी चांद का दीदार करेगा उसे कलंक लगेगा. यदि आपने गणपति जी की स्थापना की है तो बिल्कुल भी चांद ना देखें. फोटोः इंस्टाग्राम
यह खबर धार्मिक मान्यताओं के आधार पर बनाई गई है. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता है. कोई भी कदम उठाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -