शादी के बाद पहली फुरसत में पति जैद संग इस किले में हनीमून पर निकली गौहर खान, Kiss करते रोमांटिक तस्वीरें वायरल
अभिनेत्री गौहर खान और जैद दरबार इस दिनों शादी के हनीमून रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर कपल ने तस्वीरें शेयर की हैं जो की काफी वायरल हो रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके साथ ही गौहर संग गुड टाइम स्पेंड करते और व्यूज के वीडियो बनाकर भी जैद ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किए हैं.
बता दें कि जैद और गौहर ने दिसंबर 2020 में ही शादी रचाई है. दोनों की ग्रैंड वेडिंग काफी सुर्खियों में रही.
सभी तस्वीरें जैद और गौहर के इंस्टाग्राम अकाउंट से ली गई हैं.
बता दें कि गौहर अफनी पति जैद से 11 साल बड़ी हैं.
इसके साथ ही गौहर और जैद उम्र के फासले को लेकर भी खासा चर्चाओं में रहते हैं.
गौहर को किस करते जैद ने ये तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसपर फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं.
शादी के बाद से गौहर वर्कफ्रंट के चलते काफी बिजी थीं ऐसे में पहली फुरसत मिलते ही ये कपल उदयपुर में हमीमून मनाने निकल पड़ा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -