गौहर खान का ज़ैद दरबार से हुआ निकाह, देखें प्री-वेडिंग रस्मों से लेकर उनकी शादी तक की तस्वीरें
गौहर और ज़ैद की मुलाकात एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए वीडियो बनाते वक्त हुई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appज़ैद से शादी कर रहीं गौहर का नाम एक्टर कुशाल टंडन के साथ भी जुड़ चुका है.
गौहर खान के पति ज़ैद बॉलीवुड जगत के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर इस्माइल दरबार के बेटे हैं. ज़ैद गौहर से 12 साल छोटे हैं.
दोनों के निकाह की तस्वीरें को ना सिर्फ इंडस्ट्री के लोगों ने पसंद किया बल्कि उनके चाहने वाले फैंस ने भी तस्वीरों पर बेशुमार प्यार बरसाया.
गौहर लगातार अपनी शादी की सभी रस्मों की तस्वीरों को शेयर करती रही हैं. आईये देखते हैं उनके प्री-वेडिंग से लेकर शादी के लुक की तस्वीरें.
अभिनेत्री गौहर खान ने अपने प्रेमी ज़ैद दरबार के साथ कल रात शादी कर ली है. गौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘कुबूल है.’
वहीं बीते कल यानी 25 दिसंबर को दोनों की शादी हुई. शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. दोनों नें सफेद रंग का जोड़ा पहना था. गौहर शरारे में दिखीं, वहीं जैद शेरवानी पहने दिखे.
गौहर के पहने प्री-वेडिंग लहंगा लोगों को बहुत पसंद आया. साथ ही जैद के लुक पर भी लोगों ने बेहद प्यार बरसाया.
गौहर खान ने प्री-वेडिंग की एक वीडियो शेयर की थी जिसमें कपल नाचते हुए और गुनगुनाते हुए दिख रहे हैं.
गौहर मेहंदी के फंक्शन में बेहद खूबसूरत दिखीं. गौहर ने अपनी हाथ पर लगी महंदी को दिखाते हुए तस्वीरों को शेयर किया.
मेहंदी की रस्म में गौहर पीले रंग के सूट मे दिखीं. उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करते हुए अपने भाई असद खान को शुक्रिया किया. उन्होंने कहा कि जो सूट उन्होंने इस तस्वीर में पहना है वो उनके भाई असद ने 4 साल पहले तोहफे में दिया था.
गौहर और जैद की चिस्का की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई. गौहर ने तस्वीर को शेयर करते हुए कहा था कि, ‘हम दोनों एक दूसरे को पूरा करते हैं.’
गौहर ने इसके बाद चिस्का की तस्वीरें शेयर की जिसमें कपल साथ में बेहद सुंदर लग रहा था. दोनों ने पीले रंग की ड्रेस पहनी थी. गौहर पीले रंग के लहंगे में दिखीं. वहीं जैद भी पीले रंग का कुरता पहने दिखें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -