एक ऐसा देश जहां 100 प्रतिशत लोग हैं पढ़े लिखे लेकिन न है अपनी आर्मी और न ही एयरपोर्ट
एंडोरा दुनिया का एकलौता देश है जहां की 100 प्रतिशत आबादी पढ़ी लिखी है. यूरोप का ये देश दुनिया के सबसे छोटे देशों में से एक है, हालांकि इस देश की आबादी भारत की राजधानी दिल्ली से भी कम है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवर्ल्ड ओ मीटर वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार साल 2023 तक यहां की कुल आबादी लगभग 80 हजार थी. वहीं इस देश का क्षेत्रफल 468 स्क्वायर किलोमीटर है. ये देश फ्रांस और स्पेन के बीच पायरनीज़ पहाड़ों पर बसा है और ये एक प्रिंसिपैलिटी देश है.
जहां के स्कीं रिजॉर्ट दुनियाभर में काफी फेमस है, लेकिन यदि आप यहां के रिजॉर्ट में जाना चाहते हैं तो आपको दूसरे देश में उतरना होगा, क्योंकि इस देश का अपना कोई एयरपोर्ट नहीं है. जिसकी वजह इस देश में जगह की कमी है.
दरअसल पहाड़ों पर बसे इस देश में इतनी जगह नहीं है कि यहां एयरपोर्ट बनाया जा सके, इसलिए यहां के लोग आने जाने के लिए दूसरे देश के एयरपोर्ट का इस्तेममाल करते हैं. यहां का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट Andorra-La Seu Airport है जो La Seu d’Urgell नाम के शहर में बसा हुआ है. बता दें ये शहर स्पेन में बसा है.
इस देश की एक खास बात ये भी है कि यहां की अपनी कोई सेना नहीं है. एंडोरा पार्टनर वेबसाइट की रिपोर्ट की मानेें तो इस देश के पास न ही कोई आर्म्ड फोर्स है न ही आर्मी. बल्कि इन देश ने अपनी सुरक्षा के लिए स्पेन और फ्रांस से समझौता किया हुआ है. रिपोर्ट की मानें तो इस देश के पास प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान अपनी 600 लोगों की सेना थी जो लोग पार्ट टाइम सैनिक हुआ करते थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -