एक देश जहां 500 साल बाद एक हो जाएगा सभी लोगों का सरनेम, हैरान कर देगी वजह
दरअसल हम जापान की बात कर रहे हैं. जापान के एक शोध में ये दावा किया जा रहा है कि 500 साल बाद यानी 2531 में सभी जापानियों का सरनेम एक ही होगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजापान के तोहोकू यूनिवर्सिटी के अर्थशास्त्री के प्रोफेसर हिरोशी योशिदा की गणना के अनुसार आने वाले समय में जापान के सभी लोगों का सरनेम सैटो होगा.
2023 में जापान की 1.529 फीसदी आबादी का सरनेम सैटो होने वाला है. बता दें ये देश का सबसे कॉमन सरनेम है.
रिपोर्ट की मानें तो जापान में सैटो सरनेम की सालाना ग्रोथ रेट 1.0083 फीसदी है. ऐसे में साल 2446 तक आधी आबादी का सरनेम सैटो होगा.
बता दें इसके पीछे की वजह जापान का कानून भी है जिसके तहत सभी विवाहित जोड़ों को एक ही सरनेम रखना होता है. हालांकि जापान के कई लोग इसका विरोध भी करते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -