एक्सप्लोरर
एक शापित कुर्सी, जो कोई बैठा उसने गंवाई जान
उसने कहा वह अपनी फेवरेट कुर्सी पर बैठकर आखिरी बार खाना खाना चाहता है. इसके बाद उसे उसी पब ले जाया गया. थॉमस ने खाना खाने के बाद पब में खड़े होकर कहा,'जो भी इस कुर्सी पर बैठेगा उसकी मौत हो जाएगी.'
एक शापित कुर्सी, जो कोई बैठा उसने गंवाई जान
1/6

किसी चीज का मोह किसी चीज से लगाव अगर वह हद से ज्यादा बढ़ जाए. तो काफी नुकसान देने वाला हो सकता है. अगर आपका लगाव हद से ज्यादा है किसी चीज को लेकर तो फिर वह आपसे कुछ भी करवा सकता है. यहां तक कि किसी की हत्या भी.
2/6

18वीं शताब्दी की यह कहानी है. इंग्लैंड में थॉमस बज्बी नाम का एक व्यक्ति रहता था. इसका एक पार्टनर था जिसका नाम था डेनियल औटी. यह दोनों इंग्लैंड में नकली सिक्के बनाने का काम करते थे. दोनों की दोस्ती इतनी गहरी थी कि वह रिश्तेदार बन गए. थॉमस बज्बी ने डेनियल औटी की बेटी से शादी कर ली.
Published at : 07 Jan 2024 02:20 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
























