एक्सप्लोरर
एक शापित कुर्सी, जो कोई बैठा उसने गंवाई जान
उसने कहा वह अपनी फेवरेट कुर्सी पर बैठकर आखिरी बार खाना खाना चाहता है. इसके बाद उसे उसी पब ले जाया गया. थॉमस ने खाना खाने के बाद पब में खड़े होकर कहा,'जो भी इस कुर्सी पर बैठेगा उसकी मौत हो जाएगी.'
![उसने कहा वह अपनी फेवरेट कुर्सी पर बैठकर आखिरी बार खाना खाना चाहता है. इसके बाद उसे उसी पब ले जाया गया. थॉमस ने खाना खाने के बाद पब में खड़े होकर कहा,'जो भी इस कुर्सी पर बैठेगा उसकी मौत हो जाएगी.'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/07/501bef16f25e791165dcf2a8d47361c91704617422676907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक शापित कुर्सी, जो कोई बैठा उसने गंवाई जान
1/6
![किसी चीज का मोह किसी चीज से लगाव अगर वह हद से ज्यादा बढ़ जाए. तो काफी नुकसान देने वाला हो सकता है. अगर आपका लगाव हद से ज्यादा है किसी चीज को लेकर तो फिर वह आपसे कुछ भी करवा सकता है. यहां तक कि किसी की हत्या भी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/07/f3ccdd27d2000e3f9255a7e3e2c48800eb34d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
किसी चीज का मोह किसी चीज से लगाव अगर वह हद से ज्यादा बढ़ जाए. तो काफी नुकसान देने वाला हो सकता है. अगर आपका लगाव हद से ज्यादा है किसी चीज को लेकर तो फिर वह आपसे कुछ भी करवा सकता है. यहां तक कि किसी की हत्या भी.
2/6
![18वीं शताब्दी की यह कहानी है. इंग्लैंड में थॉमस बज्बी नाम का एक व्यक्ति रहता था. इसका एक पार्टनर था जिसका नाम था डेनियल औटी. यह दोनों इंग्लैंड में नकली सिक्के बनाने का काम करते थे. दोनों की दोस्ती इतनी गहरी थी कि वह रिश्तेदार बन गए. थॉमस बज्बी ने डेनियल औटी की बेटी से शादी कर ली.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/07/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975b2c54f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
18वीं शताब्दी की यह कहानी है. इंग्लैंड में थॉमस बज्बी नाम का एक व्यक्ति रहता था. इसका एक पार्टनर था जिसका नाम था डेनियल औटी. यह दोनों इंग्लैंड में नकली सिक्के बनाने का काम करते थे. दोनों की दोस्ती इतनी गहरी थी कि वह रिश्तेदार बन गए. थॉमस बज्बी ने डेनियल औटी की बेटी से शादी कर ली.
3/6
![यह दोनों इंग्लैंड के थर्स्क में पब में बैठकर रोजाना शराब पिया करते थे. थॉमस उस पब में हमेशा एक ही कुर्सी पर बैठा करता था. अगर कभी कोई उसे कुर्सी पर बैठ जाए तो थॉमस उससे लड़ झगड़ के उसको वहां से हटकर खुद बैठ जाता था. लेकिन एक बार उसे कुर्सी पर डेनियल बैठ गया. थॉमस की डेनियल से तगड़ी लड़ाई हो गई. तगड़ी इतनी कि थॉमस ने डेनियल की हत्या कर दी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/07/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd9f2a87.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यह दोनों इंग्लैंड के थर्स्क में पब में बैठकर रोजाना शराब पिया करते थे. थॉमस उस पब में हमेशा एक ही कुर्सी पर बैठा करता था. अगर कभी कोई उसे कुर्सी पर बैठ जाए तो थॉमस उससे लड़ झगड़ के उसको वहां से हटकर खुद बैठ जाता था. लेकिन एक बार उसे कुर्सी पर डेनियल बैठ गया. थॉमस की डेनियल से तगड़ी लड़ाई हो गई. तगड़ी इतनी कि थॉमस ने डेनियल की हत्या कर दी.
4/6
![इसके बाद थॉमस को डेनियल की हत्या के जुर्म में जेल ले जाएगा. उसे फांसी की सजा दी गई. फांसी से पहले जब उससे उसकी आखिरी इच्छा पूछी. तो उसने कहा वह अपनी फेवरेट कुर्सी पर बैठकर आखिरी बार खाना खाना चाहता है. इसके बाद उसे उसी पब ले जाया गया. थॉमस ने खाना खाने के बाद पब में खड़े होकर कहा,'जो भी इस कुर्सी पर बैठेगा उसकी मौत हो जाएगी.'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/07/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fef45b6a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके बाद थॉमस को डेनियल की हत्या के जुर्म में जेल ले जाएगा. उसे फांसी की सजा दी गई. फांसी से पहले जब उससे उसकी आखिरी इच्छा पूछी. तो उसने कहा वह अपनी फेवरेट कुर्सी पर बैठकर आखिरी बार खाना खाना चाहता है. इसके बाद उसे उसी पब ले जाया गया. थॉमस ने खाना खाने के बाद पब में खड़े होकर कहा,'जो भी इस कुर्सी पर बैठेगा उसकी मौत हो जाएगी.'
5/6
![Medium.com की रिपोर्ट के मुताबिक सेकंड वर्ल्ड वॉर के दौरान रॉयल एयर फोर्स के दो पायलट जब उस पब में गए और उसी कुर्सी पर बैठे इसके बाद बाहर निकलते ही उन दोनों का एक गाड़ी से एक्सीडेंट हो गया और दोनों पायलटो की मौत हो गई. कहा यह भी जाता है जो भी उसे कुर्सी पर बाद में बैठा उसकी किसी न किसी रहस्यमई तरीके से मौत हो गई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/07/032b2cc936860b03048302d991c3498faa118.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Medium.com की रिपोर्ट के मुताबिक सेकंड वर्ल्ड वॉर के दौरान रॉयल एयर फोर्स के दो पायलट जब उस पब में गए और उसी कुर्सी पर बैठे इसके बाद बाहर निकलते ही उन दोनों का एक गाड़ी से एक्सीडेंट हो गया और दोनों पायलटो की मौत हो गई. कहा यह भी जाता है जो भी उसे कुर्सी पर बाद में बैठा उसकी किसी न किसी रहस्यमई तरीके से मौत हो गई.
6/6
![जब यह घटना हुई तो इसके बाद पब के मालिक ने उस कुर्सी को उठाकर गोदाम में रख दिया. लेकिन गोदाम में जब एक कर्मी उस कुर्सी पर बैठा तो उसकी भी एक्सीडेंट में मौत हो गई. उसके बाद से इस कुर्सी को थर्स्क के म्यूजियम में रखवा दिया गया है. वह भी 5 फुट की ऊंचाई पर ताकि कोई उस पर बैठ ना सके.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/07/18e2999891374a475d0687ca9f989d833e2a7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जब यह घटना हुई तो इसके बाद पब के मालिक ने उस कुर्सी को उठाकर गोदाम में रख दिया. लेकिन गोदाम में जब एक कर्मी उस कुर्सी पर बैठा तो उसकी भी एक्सीडेंट में मौत हो गई. उसके बाद से इस कुर्सी को थर्स्क के म्यूजियम में रखवा दिया गया है. वह भी 5 फुट की ऊंचाई पर ताकि कोई उस पर बैठ ना सके.
Published at : 07 Jan 2024 02:20 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
क्रिकेट
इंडिया
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)