800 साल पुराना एक ऐसा गांव, जहां नहीं है एक भी सड़क
ऐसा लगता है कि यह किसी फिल्म का कोई सीन गै, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि यह बिल्कुल सच है. आज हम आपको एक ऐसी ही जगह के बारे में बताने वाले हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल हम नीदरलैंड के गीएथूर्न गांव की बात कर रहे हैं. ये दुनिया का सबसे अनुठा गांव है. जिसे नीदरलैंड का वेनिस भी कहा जाता है.
इस गांव की खूबसूरती देखते ही बनती है. जो बेहद शांत गांव भी कहा जाता है. दरअसल ये गांव पानी पर बसा हुआ है. जहां चारों ओर पानी ही पानी है. ऐसे में गांव में जब भी किसी व्यक्ति को कहीं जाना होता है तो उसे नाव का सहारा लेना पड़ता है.
वहीं गांव में कुछ जगहों पर लकड़ी के पुल बने हैं. जिनके जरिए नहरों को पार किया जा सकता है. बता दें इस गांव की स्थापना 1230 में हुई थी और शुरूआत में इस गांव का नाम गेटेनहोर्न था. यहां दुनियाभर से घूमने के लिए बहुत से पर्यटक आते हैं.
ये गांव 800 साल पुराना बताया जाता है जो कि पूरा पानी के ऊपर बसा हुआ है. इस गांव में न ही सड़के हैं और न ही किसी के पास कार या फिर बाइक है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -