आमिर खान की बेटी की शादी भी उदयपुर में, यहां कितने बजट में हो जाती है स्टार्स की शादी
आमिर खान की बेटी आयरा खान अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स की मौजूदगी में उदयपुर में शादी करने जा रही हैं. ये कपल 3 जनवरी को कोर्ट मैरिज कर चुका है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउदयपुर के ताज लेक पैलेस में रीति रिवाजों से आयरा और नुपुर शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. इस खास के कपल के हर फंक्शन की डिटेल्स भी ऑनलाइन सामने आ चुकी हैं. आयरा ने अपनी शादी में 8 जनवरी को मेंहदी फंक्शन के अलावा पजामा पार्टी भी रखी है.
जिस होटल में आमिर खान की बेटी की शादी हो रही है, वो ताज लेक पैलेस उदयपुर में स्थित एक 5 स्टार रेटेड होटल है. इस होटल में वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी हैं, जो किसी को भी अपनी ओर खींच लेती हैं. इस होटल की असली पहचान है इसका राजपूताना लुक, जो यहां की भव्यता को दर्शाता है. इस ऐतिहासिक प्रॉपर्टी की एक खासियत ये भी है कि ये एक खूबसूरत पिछोला झील से घिरी हुई है.
ताज लेक पैलेस में खाना भी थाली सिस्टम पर होता है. यहां भी एक प्लेट की कीमत आम आदमी के बजट के बाहर है. नेट पर मिली जानकारी के मुताबिक यहां एक व्यक्ति की थाली की कीमत 4 हजार रुपए है, जिसमें अलग-अलग कई तरह के खाने के व्यंजन रखे जाते हैं. वहीं वैराइटी बढ़ने पर ये प्लेट 12 हजार रुपये प्रति व्यक्ति प्लेट तक भी पहुंच जाता है. बता दें उदयपुर में एक शादी की कुल कीमत करीबन 1 करोड़ से ज्यादा है.
इस होटल में 65 कमरे और 18 भव्य सुइट रूम हैं. इस महल में दो लोगों के एक रात रुकने का खर्च करीबन 1,43,500 रुपए है और वो भी हिस्टोरिकल 1 बैडरूम सुइट लेक व्यू का है. अगर हम सुइट बैडरूम की बात करें तो उनका किराया और भी ज्यादा है. बता दें कि ग्रांड प्रेसिडेंशियल सुइट का किराया 10,50,000 रुपए है. यही नहीं पैलेस में इससे भी ऊपर लग्जरी रूम्स बने हुए हैं. वहीं ताज लेक पैलेस में शादी की सजावट पर 30 से 35 लाख रुपये का खर्च आता है.
उदयपुर के इस होटल को पहले जल महल के नाम से जाना जाता था. इसका निर्माण महाराजा जगत सिंह द्वितीय ने साल 1746 में किया था. बाद में इस राजपुताना महल को एक होटल में बदल दिया गया था. उस समय से आज तक यह होटल जग निवास दीप में पिछोला झील के मध्य में स्थित है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -