आपकी गाड़ी में पड़ रहा है मिलावटी पेट्रोल, पंप वाले ये चीज मिला रहे
पेट्रोल डलवाते समय अक्सर आप इस बात पर ध्यान देते हैं कि मीटर जीरो पर रहे. लेकिन क्या कभी आपने इस बात पर ध्यान दिया है कि आप जो पेट्रोल डलवा रहे हैं, उसमें मिलावट कितनी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appन्यूज में ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिनमें दिखाया गया है कि कैसे पेट्रोल पंप वाले पेट्रोल में मिलवट करके बेचते हैं. हालांकि, खबरों में ये नहीं बताया जाता कि पेट्रोल में मिलावट किस चीज की की गई है.
चलिए अब बताते हैं कि आखिर पंप वाले किस चीज कि मिलावट करते हैं कि आपको पता ही नहीं चलता. दरअसल, ये चीज एथेनॉल है. भारत सरकार की ओर से पेट्रोल कंपनियों को पेट्रोल में 10 फीसदी एथेनॉल मिलाने की इजाजत है, लेकिन कुछ पंप वाले इसकी मात्रा बढ़ा देते हैं जिसका सीधा असर गाड़ियों पर पड़ रहा है.
इसके अलावा कई पेट्रोल पंप वाले इसमें पॉम ऑयल और दूसरे तरह के केमिकल मिलाते हैं. वहीं एथेनॉल अगर पेट्रोल पंप में ज्यादा मिला दिया जाए तो ये गाड़ियों के इंजन को सीधे तौर पर प्रभावित करता है.
वहीं कई बार आपको पेट्रोल में पानी मिलने की शिकायत भी मिलती है. अगर आपको लगता है कि पेट्रोल पंप वाले पेट्रोल में पानी मिलाते हैं तो ऐसा नहीं है.
दरअसल, एथेनॉल के साथ दिक्कत ये है कि अगर उसका संपर्क पानी से हुआ तो वह पूरा पानी में बदल जाता है. यानी पेट्रोल में मिले 10 फीसदी एथेनॉल का संपर्क पानी से हुआ तो वो पूरा 10 फीसदी एथेनॉल पानी हो जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -