एक्सप्लोरर
ये है दुनिया का सबसे अशांत देश, रोज होती है लोगों की हत्याएं
दुनियाभर में कई ऐसे देश हैं, जहां की स्थिति आज भी रहने लायक नहीं है. आज हम आपको दुनिया के उन देशों के बारे में बताएंगे, जहां पर रोज हत्याएं होती हैं और ये अंशांत देशों में सबसे आगे है.
![दुनियाभर में कई ऐसे देश हैं, जहां की स्थिति आज भी रहने लायक नहीं है. आज हम आपको दुनिया के उन देशों के बारे में बताएंगे, जहां पर रोज हत्याएं होती हैं और ये अंशांत देशों में सबसे आगे है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/15/4e972830b4500fef1ed6166b93d140301718423082097349_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स एंड पीस की ओर से हर साल ग्लोबल पीस इंडेक्स रैंकिंग जारी की जाती है. IEP की ओर से हाल ही में जारी ग्लोबल पीस इंडेक्स 2023 के लिस्ट में विश्वभर के कुल 163 देशों को शामिल किया गया था.
1/7
![इस लिस्ट में सबसे शांत देश के रूप में आइसलैंड ने अपनी जगह बनाई है. इसके अलावा भी कई देश ऐसे हैं, जो शांत देश के रूप में अपनी जगह बनाए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/14/153808f31b1745e77da9a32326e22809e683e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस लिस्ट में सबसे शांत देश के रूप में आइसलैंड ने अपनी जगह बनाई है. इसके अलावा भी कई देश ऐसे हैं, जो शांत देश के रूप में अपनी जगह बनाए हैं.
2/7
![ग्लोबल पीस इंडेक्स रैंकिंग के मुताबिक विश्व का सबसे अशांत देश के रूप में अफगानिस्तान को रखा गया है. बता दें कि अफगानिस्तान को लगातार पांचवीं बार विश्व शांति सूचकांक में अंतिम स्थान प्राप्त हुआ है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/14/c56d9f2b6d9fd2c34d3f36ed6f7126fd3ca58.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ग्लोबल पीस इंडेक्स रैंकिंग के मुताबिक विश्व का सबसे अशांत देश के रूप में अफगानिस्तान को रखा गया है. बता दें कि अफगानिस्तान को लगातार पांचवीं बार विश्व शांति सूचकांक में अंतिम स्थान प्राप्त हुआ है.
3/7
![अफगानिस्तान इतना अशांत देश है कि वहां हर रोज किसी ना किसी की हत्या होती रहती है. पिछले साल की एक रिपोर्ट के मुताबिक अफगानिस्तान में अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था नहीं होने के कारण हर रोज वहां पर 167 बच्चों की मौत होती थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/14/90efc64122caf741ec24fe26e49cb34ff6679.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अफगानिस्तान इतना अशांत देश है कि वहां हर रोज किसी ना किसी की हत्या होती रहती है. पिछले साल की एक रिपोर्ट के मुताबिक अफगानिस्तान में अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था नहीं होने के कारण हर रोज वहां पर 167 बच्चों की मौत होती थी.
4/7
![इसके बाद 162वां नंबर पर यमन का नाम आता है. यमन में भी अशांति फैली हुई है और हर रोज कई लोगों की हत्या कर दी जाती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/14/55ecb7dda480cd30edf8e8919e65eaee9942c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके बाद 162वां नंबर पर यमन का नाम आता है. यमन में भी अशांति फैली हुई है और हर रोज कई लोगों की हत्या कर दी जाती है.
5/7
![ग्लोबल पीस इंडेक्स रैंकिंग के 161वां नंबर के मुताबिक सीरिया सबसे अशांत देश है. सीरिया और इजरायल के युद्ध की वजह से भी सीरिया में स्थिति अच्छी नहीं मानी जाती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/14/392d478aa4e95fe99bda66bf3db9acce2d910.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ग्लोबल पीस इंडेक्स रैंकिंग के 161वां नंबर के मुताबिक सीरिया सबसे अशांत देश है. सीरिया और इजरायल के युद्ध की वजह से भी सीरिया में स्थिति अच्छी नहीं मानी जाती है.
6/7
![वहीं 160वां स्थान पर दक्षिण सूडान है, जहां की स्थिति भी अच्छी नहीं है. यहां हर रोज किसी ना किसी घटना में लोगों की मौत होती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/14/72e1ce80a146265ab0025c275f83565898a30.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं 160वां स्थान पर दक्षिण सूडान है, जहां की स्थिति भी अच्छी नहीं है. यहां हर रोज किसी ना किसी घटना में लोगों की मौत होती है.
7/7
![ग्लोबल पीस इंडेक्स 2023 में भारत को 126वां स्थान प्राप्त हुआ हुआ. बता दें कि ये पिछले वर्ष के मुकाबले भारत के लिए अच्छा था. क्योंकि पिछले वर्ष भारत को 135वां स्थान प्राप्त हुआ था. वहीं भारत के पड़ोसी देशों में भूटान को दुनियाभर में 17वां स्थान प्राप्त हुआ है. इसके अलावा पाकिस्तान को 146वां, बांग्लादेश को 88वां, नेपाल को 79, मालदीव को 23 एवं श्रीलंका को 107वां स्थान प्राप्त हुआ है. इसेक अलावा म्यांमार को 145वां और चीन को 80वां स्थान अंशात देशों के नाम पर मिला है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/14/872c92c09b3cb8c24ce4a4382673a5643d52b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ग्लोबल पीस इंडेक्स 2023 में भारत को 126वां स्थान प्राप्त हुआ हुआ. बता दें कि ये पिछले वर्ष के मुकाबले भारत के लिए अच्छा था. क्योंकि पिछले वर्ष भारत को 135वां स्थान प्राप्त हुआ था. वहीं भारत के पड़ोसी देशों में भूटान को दुनियाभर में 17वां स्थान प्राप्त हुआ है. इसके अलावा पाकिस्तान को 146वां, बांग्लादेश को 88वां, नेपाल को 79, मालदीव को 23 एवं श्रीलंका को 107वां स्थान प्राप्त हुआ है. इसेक अलावा म्यांमार को 145वां और चीन को 80वां स्थान अंशात देशों के नाम पर मिला है.
Published at : 14 Jun 2024 09:40 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)