सांसद बनने के बाद प्रियंका गांधी को कितने दिन में मिलेगा सरकारी बंगला? जानें क्या हैं नियम
बता दें भारत में सांसद बनने के बाद, हर सदस्य को एक सरकारी बंगला आवंटित किया जाता है. यह बंगला उन्हें दिल्ली में संसद भवन के पास मिलता है, ताकि वे आसानी से अपने कार्यस्थल तक पहुंच सकें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयह बंगला सांसद के द्वारा सरकारी कार्यों को करने के लिए प्रदान किया जाता है, न कि व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए. हर सांसद को इस बंगले में रहकर अपनी जिम्मेदारियों को बेहतर ढंग से निभाने की सुविधा मिलती है.
सांसद के शपथ लेने के कुछ दिनों बाद सरकारी बंगला मिल जाता है, आमतौर पर ये प्रोसेस एक से दो हफ्ते में पूरा हो जाता है. यानी उम्मीद है कि एक से दो हफ्ते में सांसद प्रियंका गांधी को सरकारी बंगला मिल जाएगा.
बता दें शपथ लेने के बाद सरकारी बंगला पाने के लिए सांसद को कुछ औपचारिकताओं और प्रक्रियाओं का पालन करना होता है. सबसे पहले चुनाव जीतने के बाद संसद भवन के अधिकारियों से कॉन्टेक्ट किया जाता है और फिर उन्हें उनके नाम पर एक सरकारी बंगला आवंटित किया जाता है.
सांसद को सरकारी बंगला आवंटित करते समय कई पहलुओं का ध्यान रखा जाता है, जैसे उनकी सुरक्षा, उनके परिवार की जरुरतें और उनके द्वारा की जाने वाली सरकारी कार्यवाहियां किस तरह की हैं. यही कारण है कि सरकारी बंगला किसी सांसद के लिए बहुत जरुरी होता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -