सांप के अंडे में से कितने दिनों के बाद निकलते हैं बच्चे, आखिर किस मौसम में देते हैं अंडे
जानकारी के मुताबिक मादा कोबरा आमतौर पर वसंत ऋतु के समय अंडा देती है. इसके लिए वह पत्तियों और टहनियों के बीच एक घोंसला बनाती है. इसके अलावा वह अपने द्वारा दिए जाने वाले अंडों को बचाने और सुरक्षित रखने के लिए एक दीवार भी तैयार करती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविशेषज्ञों के मुताबिक एक क्लच या अंडों का समूह 50 अंडे तक हो सकता है. इतना ही नहीं मादा सांप अंडे सेने तक कई महीनों तक घोंसले में पहरा देती रहती है.इसके अलावा किंग कोबरा को अंडे सेने की अवस्था से पूर्ण परिपक्वता तक पहुंचने में लगभग चार साल लगते हैं.
किंग कोबरा सांप अधिकांश समय लड़ने की बजाय वहां से जाना पसंद करते हैं. इतना ही नहीं वो 12 मील प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ सकते हैं. अधिकांश सांपों की तरह कोबरा भी फुफकारते हैं, लेकिन वे इसका उपयोग अपने शिकारियों को पीछे हटने का संकेत देने के लिए भी करते हैं.
हालांकि बाकी सभी सांपों की तरह किंग कोबरा सांप भी नेवला से डरता है. यह छोटा स्तनपायी नेवला जो हर्पेस्टिडे परिवार का सदस्य है, केवल एक फुट लंबा होता है. इन्हें जहरीले सांपों से लड़ने और मारने के लिए जाना जाता है.
मादा किंग कोबरा अंडा देने के बाद कई महिनों तक लगातार अपने अंडे की देखरेख करती है. इतना ही नहीं अगर कोई जानवर उनके अंडो को नुकसान पहुंचाने आता है, तो मादा किंग कोबरा उन हमला कर देती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -