एक्सप्लोरर
सैन्य विमानों में कितने होते हैं पैराशूट, क्या कुछ फाइटर जेट के लिए अलग से बनते हैं पैराशूट?
आसमान में एयर ट्रैफिक बढ़ने के साथ यात्रियों की सुरक्षा की चिंता भी बढ़ने लगी है. बीते एक साल में कई सैन्य और यात्री विमानों के क्रैश होने की खबर आई है. जानिए सैन्य विमान में कितने होते हैं पैराशूट.

ये बात तो आप सभी लोग जानते हैं कि फाइटर जेट में जवानों की सुरक्षा के लिए पैराशूट मौजूद होता है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि एक सैन्य विमान में कितने पैराशूट होते हैं. आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे.
1/7

किसी भी देश की सुरक्षा में वायुसेना का महत्वपूर्ण योगदान है. यही कारण है कि वायुसेना में विमानों के साथ उनके पायलटों का भी विशेष ध्यान रखा जाता है. हालांकि कई बार अलग-अलग कारणों से वायुसेना के विमान भी क्रैश हो जाते हैं.
2/7

अभी हाल ही में मध्य-प्रदेश के शिवपुरी में भी एयरफोर्स का एक फाइटर प्लेन क्रैश होकर खेतों में जाकर गिरा था. हालांकि इस दौरान फाइटर प्लेन में सवार दोनों पायलटों ने बहुत सूझबूझ से अपनी जान बचाई थी.
3/7

प्लेन क्रैश होने के समय पायलट ने उसे रिहायशी इलाकों से दूर खेत में लेकर गए थे. जहां दो पायलटों ने खुद की भी जान पैराशूट के जरिए बचाया था.
4/7

बता दें कि फाइटर जेट्स या सैन्य हवाई जहाजों में बैठे लोगों की सुरक्षा का बहुत ध्यान रखा जाता है.
5/7

यही कारण है कि सैन्य विमानों में मौजूद हर यात्री के लिए पैराशूट होता है. आपातकाल स्थिति में इन पैराशूट का इस्तेमाल करके वो जमीन पर उतर सकते हैं.
6/7

इतना नहीं विशेष फाइटर जेट के लिए अलग से पैराशूट भी डिजाइन किया जाता है. क्योंकि तेजस मार्क जैसे फाइटर जेट की स्पीड 2200 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक होती है. इसलिए इनके पैराशूट भी खास बनते हैं.
7/7

बता दें कि भारत के तेजस मार्क 1A फाइटर जेट के लिए कानपुर में पैराशूट बन रहे हैं. वो पैराशूट इन्हें खतरा महसूस होने पर 2205 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड और 50,000 फीट की ऊंचाई से भी सुरक्षित लाने में सक्षम होंगे.
Published at : 14 Feb 2025 10:23 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
जम्मू और कश्मीर
बॉलीवुड
फ़ुटबॉल
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion