इस खास गाय का दूध पीता है अंबानी परिवार, पौष्टिकता से होता है भरपूर
अंबानी फैमिली के किचन में भी खाने का बहुत खास सामान बनाया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनके घर में आने वाला दूध भी बेहद खास होता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुकेश अंबानी खास विदेशी नस्ल की गाय होलस्टिन प्रेशियान का दूध पीते हैं. जो पुणे से उनके घर पहुंचता है. ये गाय स्विजरलैंड की नस्ल की गाय है, जिसका दूध बहुत पोष्टिक होता है.
इस नस्ल की गाय पुणे की हाईटेक भाग्यलक्ष्मी डेयरी करती है. ये डेयरी लगभग 35 एकड़ में फैली हुई है. यहां 3000 से ज्यादा विदेशी नस्ल की गाय हैं.
लाखों की कीमत की इन गायों के लिए खास केरल से रबर की कोटिंग वाले गद्दे भी मंगवाए जाते हैं, जो हजारों रुपये में आते हैं. ये गाय आरओ का पानी पीती हैं.
इस नस्ल की एक गाय एक दिन में 25 लीटर तक दूध देती हैं, जो कैल्शियम, विटामिन और प्रोटीन से भरपूर होता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -