Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अमेरिका को मिल गया अंतरिक्ष में सोने का क्षुद्रग्रह? नासा भेज रही है स्पेस क्राफ्ट
अंतरिक्ष में अनगिनत तारे, ग्रह और क्षुद्रग्रह मौजूद हैं. इनमें से कई क्षुद्रग्रह ऐसे मेटल से बने हैं जिनकी कीमत धरती पर बहुत ज्यादा है. ऐसा ही एक क्षुद्रग्रह है जो सोने का है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअमेरिका इस सोने के क्षुद्रग्रह का पता लगा चुकी है और जल्द ही अपनी स्पेस एजेंसी नासा के जरिए वो इस पर एक यान भेजनी की तैयारी कर रही है.
हम जिस क्षुद्रग्रह की बात कर रहे हैं उसका नाम साइकी है. अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा इस क्षुद्रग्रह पर स्पेसएक्स कंपनी के जरिए एक यान भेजेगी जो यहां के नमूनों को इकट्ठा करेगा और उसकी जांच करेगा.
हालांकि, इस क्षुद्रग्रह को सबसे पहले इटली के खगोलविद एनिबेले डी गास्पेरिस ने खोजा था. जब यह खोजा गया था तब ये क्षुद्रग्रह 16वें नंबर पर था. यानी इससे पहले 15 क्षुद्रग्रह खोजे गए थे.
इस क्षुद्रग्रह को साइकी ग्रीक देवी के नाम पर रखा गया है. दरअसल, ग्रीक सभ्यता के अनुसार, साइकी आत्मा की देवी का नाम है. वैज्ञानिकों का कहना है कि इस क्षुद्रग्रह पर कई तरह के मेटल हो सकते हैं. इनमें प्लेटिनम और सोना जैसे बहुमूल्य धातु भी शामिल हैं.
ये क्षुद्रग्रह पृथ्वी से 50 लाख किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यानी अगर पृथ्वी से प्रकाश को वहां पहुंचना हो तो उसे भी 31 मिनट का समय लगेगा. वैज्ञानिकों का आंकलन है कि ये क्षुद्रग्रह 165800 वर्ग किलोमीटर से ज्यादा बड़ा
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -