भारत में जैसे अमूल और मदर डेयरी, पाकिस्तान में कौन-सी कंपनियां बेचती हैं दूध?
इसका पता लगाने के लिए जब हम पाकिस्तान में ऑनलाइन ग्रोसरी सप्लाई करने वाली कंपनी ग्रोसरएप पर गए तो हमें वहां कई कंपनियों के दूध के पैकेट दिखे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसमें पहले नंबर पर था. नूरपुर कंपनी का दूध. इस कंपनी के 250 एमएल दूध के पैकेट की कीमत 75 रुपये थी. यानी एक लीटर अगर आपको लेना है तो इसके लिए आपको 300 रुपये देने होंगे.
दूसरे नंबर पर था गाला मिल्क. गाला कंपनी का मिल्क इस एप पर एक लीटर 195 रुपये में बिक रहा है. हालांकि, ये रॉ मिल्क है. इसलिए इसकी कीमत इतनी कम है.
तीसरे नंबर नेस्ले आता है. पाकिस्तान में नेस्ले का दूध बहुत ज्यादा बिकता है. पाकिस्तान में नेस्ले का एक लीटर दूध 280 रुपये का मिलता है.
इसके बाद नंबर आता है ऑल्पर्स का. पाकिस्तान में इस कंपनी का दूध भी खूब बिकता है. ग्रोसर एप पर इस कंपनी का फुलक्रीम एक लीटर दूध 280 रुपये में बिक रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -