एक्सप्लोरर
क्या आप भी अंबानी फैमिली की तरह क्रूज पर करना चाहते हैं पार्टी? जानिए इसमें कितना खर्चा होता है?
Celebrity Ascent Cruise: फिर हो रही है अंबानी परिवार के छोटे बेटे अनंत अंबानी की प्री वेडिंग. सेलिब्रिटी एसेंट नाम के क्रूज पर होगा सेलिब्रेशन. और आप भी करना चाहते हैं यहां पार्टी तो इतना आएगा खर्चा.
![Celebrity Ascent Cruise: फिर हो रही है अंबानी परिवार के छोटे बेटे अनंत अंबानी की प्री वेडिंग. सेलिब्रिटी एसेंट नाम के क्रूज पर होगा सेलिब्रेशन. और आप भी करना चाहते हैं यहां पार्टी तो इतना आएगा खर्चा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/29/dfdee7bf42b62b0ef93b9a81f213e60a1716983126835907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी इन दिनोें चर्चा का विषय बने हुए हैं. जिसका कारण है उनके छोटे बेटे अनंत अंबानी की दूसरी प्री वेडिंग.
1/6
![इस साल 1 मार्च से लेकर 3 मार्च तक मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की शादी का प्री वेडिंग सेलिब्रेशन हुआ था. जामनगर में हुए उस प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में देश और दुनिया की तमाम बड़ी हस्तियां सम्मिलित हुई थी. अब एक बार फिर से माहौल बनने जा रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/29/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975bc5450.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस साल 1 मार्च से लेकर 3 मार्च तक मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की शादी का प्री वेडिंग सेलिब्रेशन हुआ था. जामनगर में हुए उस प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में देश और दुनिया की तमाम बड़ी हस्तियां सम्मिलित हुई थी. अब एक बार फिर से माहौल बनने जा रहा है.
2/6
![29 मई से लेकर 1 जून तक इटली और फ्रांस में यह प्री वेडिंग सेलिब्रेशन होगा. यह सेलिब्रेशन माल्टा के एक भव्य क्रूज पर आयोजित होगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/29/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd9e4bee.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
29 मई से लेकर 1 जून तक इटली और फ्रांस में यह प्री वेडिंग सेलिब्रेशन होगा. यह सेलिब्रेशन माल्टा के एक भव्य क्रूज पर आयोजित होगा.
3/6
![इस क्रूज का नाम है सेलिब्रिटी एसेंट. इसकी कुल कीमत की बात की जाए तो यह 7000 करोड़ का है. इसके अंदर मिलने वाली सुविधाएं एक फाइव स्टार होटल से भी ज्यादा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/29/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fef2169d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस क्रूज का नाम है सेलिब्रिटी एसेंट. इसकी कुल कीमत की बात की जाए तो यह 7000 करोड़ का है. इसके अंदर मिलने वाली सुविधाएं एक फाइव स्टार होटल से भी ज्यादा है.
4/6
![अगर कोई आम आदमी स्क्रूज पर यात्रा के लिए बुकिंग करना चाहे तो उसकी शुरुआत होती है 681 डाॅलर से. जिन्हें भारतीय रूपों में कन्वर्ट किया जाए तो यह करीब 57 हजार रुपये होते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/29/032b2cc936860b03048302d991c3498f688a1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगर कोई आम आदमी स्क्रूज पर यात्रा के लिए बुकिंग करना चाहे तो उसकी शुरुआत होती है 681 डाॅलर से. जिन्हें भारतीय रूपों में कन्वर्ट किया जाए तो यह करीब 57 हजार रुपये होते हैं.
5/6
![लेकिन यात्रा का रूट और यात्रा का समय इस हिसाब से पैसे में बढ़ोतरी होती है. उदाहरण को तौर पर आपको बताएं तो 8 जून को यह क्रूज 10 दिनों की यात्रा पर बार्सिलोना से रोम जाएगा. इस पैकेज की कीमत है 11000 डाॅलर यानी 9,17,250 भारतीय रुपये के करीब.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/29/18e2999891374a475d0687ca9f989d832dd3b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लेकिन यात्रा का रूट और यात्रा का समय इस हिसाब से पैसे में बढ़ोतरी होती है. उदाहरण को तौर पर आपको बताएं तो 8 जून को यह क्रूज 10 दिनों की यात्रा पर बार्सिलोना से रोम जाएगा. इस पैकेज की कीमत है 11000 डाॅलर यानी 9,17,250 भारतीय रुपये के करीब.
6/6
![अंबानी परिवार द्वारा आयोजित प्री वेडिंग में 800 के करीब गेस्ट शामिल होंगे. प्री वेडिंग के लिए क्रूज इटली के पालेर्मो पोर्ट से होकर 4380 किलोमीटर का सफर तय कर के सदर्न फ्रांस पहुंचेगा. अंबानी परिवार ने इसके लिए कितने पैसे चुकाए हैं. इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं आई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/29/fe5df232cafa4c4e0f1a0294418e5660bd299.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अंबानी परिवार द्वारा आयोजित प्री वेडिंग में 800 के करीब गेस्ट शामिल होंगे. प्री वेडिंग के लिए क्रूज इटली के पालेर्मो पोर्ट से होकर 4380 किलोमीटर का सफर तय कर के सदर्न फ्रांस पहुंचेगा. अंबानी परिवार ने इसके लिए कितने पैसे चुकाए हैं. इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं आई है.
Published at : 29 May 2024 05:19 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)