एक्सप्लोरर
9 महीने से कहीं ज्यादा समय तक बच्चे को गर्भ में रखते हैं ये जीव, एक तो तीन साल बाद देता जन्म
Longest Pregnancy: अपने अस्तित्व को बनाए रखने के लिए सभी जीव प्रजनन करते हैं. इंसान का बच्चा 9 महीने गर्भ में रहता है. लेकिन कुछ जीवों के बच्चे सालों तक गर्भ में पलते हैं. लिस्ट में देखिए उनके नाम...

सबसे लंबी गर्भावस्था
1/6

गधे (Donkey) को कहीं बरोस (Burros) तो कहीं पर ऐसेस (Asses) के नाम से जाना जाता है. मादा गधी का गर्भकाल 12 महीनों तक होता है.
2/6

रेगिस्तान का जहाज कहे जाने वाले और कई हफ्तों बिना पानी के रहने वाले ऊंट के बच्चे 13 से 15 महीने गर्भ में रहते हैं. ऊंटनी 410 दिन तक बच्चे को गर्भ में रखने के बाद जन्म देती है.
3/6

लंबी गर्दन वाले जिराफ के बच्चे 13 से 16 महीने तक अपनी मां के पेट, यानी गर्भ में रहते हैं. जिराफ का बच्चा काफी लंबा होता है.
4/6

सफेद मादा गैंडे को छोड़कर बाकी सभी मादा गैंडे 15 से 16 महीने का गर्भधारण करते हैं. जबकि सफेद मादा गेंदों का गर्भकाल 16 से 18 महीनों तक का होता है.
5/6

मादा हाथी का गर्भकाल काफी लंबा होता है, जो 680 दिन तक चलता है. यह दुनिया में किसी भी जानवर के मुकाबले काफी लंबा समय है.
6/6

हथिनी का गर्भकाल सुनकर भले ही आपको हैरानी हुई, लेकिन ब्लैक सैलेमेंडर का गर्भकाल इससे भी अधिक होता है. जो 24 से करीब 36 महीने का होता है.
Published at : 24 Jun 2023 07:19 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement
