नेपाल के अलावा किन देशों के युवा हो सकते हैं भारतीय सेना में शामिल? जान लीजिए जवाब
भारतीय सेना में गोरखा रेजिमेंट का आपने नाम सुना होगा. नेपाल के युवा खासकर के गोरखा रेजिमेंट भर्ती होते हैं. नेपाल के गोरखा तो अनिवार्य तौर पर भारतीय सेना का हिस्सा होते हैं. भारतीय सेना में 04 गोरखा रेजिमेंट हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारत के पड़ोसी देश नेपाल के नागरिक भारतीय सेना में शामिल हो सकते हैं. इन युवाओं के लिए विशेष रूप से गोरखा रेजिमेंट है. बता दें कि ये परंपरा अंग्रेजों के जमाने से भारत में चल रही है.
बता दें कि भूटानी नागरिक भी भारतीय सेना में भर्ती होने के पात्र हैं. वहां के नागरिक विशिष्ट भर्ती योजनाओं के तहत भारतीय सेना में शामिल हो सकते हैं. लेकिन सिर्फ भूटान के नागरिक ही भर्ती हो सकते हैं.
इसके अलावा तिब्बत के शरणार्थी जो भारत में स्थायी रूप से बस गए हैं, वो भी भारतीय सेना में शामिल हो सकते हैं. बता दें कि भारत के तिब्बती सैनिकों का एक खास दस्ता है, जो हिमालय में चीन के खिलाफ युद्ध में स्पेशलिस्ट आक्रामक दस्ते की भूमिका निभाता है. इ
इसके अलावा आजादी के समय या कुछ सालों बाद तक पाकिस्तान, बर्मा, श्रीलंका, केन्या, थाईलैंड, युगांडा, तंजानिया, जाम्बिया, मलावी, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य, इथियोपिया और वियतनाम जैसे देशों से पलायन करने वाले भारतीय मूल के व्यक्ति भी सेना में भर्ती हो सकते हैं. लेकिन उनके पास भारत की नागरिकता होनी चाहिए.
दुनिया की चौथी सबसे बड़ी सैन्य शक्ति भारतीय सेना में सभी धर्मों के लोग रहते हैं. भारतीय सेना में 70 फीसदी हिंदू हैं. मुस्लिम करीब 3 फीसदी हैं. सिख भारतीय सेना में 8 फीसदी है. ईसाई दो से तीन फीसदी हैं. हालांकि भारतीय सेना में बौद्ध, जैन और पारसी भी शामिल हैं, लेकिन उनकी संख्या बहुत कम है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -