क्या भारत के बाहर भी होते हैं डेंगू, मलेरिया के मच्छर... जानिए दूसरे देशों का क्या है हाल?
फिलहाल ब्राजील डेंगू की सबसे ज्यादा चपेट में है. यहां जनवरी से अप्रैल तक डेंगू के 42 लाख मरीज सामने आ चुके हैं. ब्राजील की हेल्थ मिनिस्ट्री की मानें तो इस देश की 1.8 फीसदी आबादी डेंगू की चपेट में है. इससे अबतक यहां 2000 लोग अपनी जान भी गवां चुके हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरॉयटर्स के मुताबिक ब्राजील के ज्यादातर राज्यों में इममरजेंसी घोषित कर दी गई है. वहां आर्मी ने मोर्चा संभाल लिया है और जगह-जगह फील्ड हॉस्पिटल बनाए हैं.
डेंगू से अमेरिका में भी हाहाकार मचा हुआ है. लैटिन अमेरिका के पैरू में भी डेंगू से बुरा हाल है. पैरू में जनवरी से अब तक 1,35,000 मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें से 117 मरीजों की मौत हो चुकी है.
इसके अलावा अर्जेंटिना में भी डेंगू के केसेज तेजी से बढ़ रही हैं. वहां हर दिन डेंगू के मरीजों में वृद्धि देखी जा रही है. जिन्हें लगातार इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया जा रहा है.
मेक्सिको, उरुग्वे, चिली जैसे देश की ज्यादातर आबादी भी डेंगू की चपेट में है. यूएन की संस्था पैन अमेरिकन हेल्थ आर्गेनाईजेशन के अनुसार, ब्राजील, पराग्वे, अर्जेंटीना, उरुग्वे ऐसे देश हैं जहां की जनता डेंगू की भंयकर मार झेल रही है.
आपको जानकर आश्चर्य होगा कि दुनियाभर में ऐसे 4 ही देश हैं जहां डेंगू और मलेरिया के मच्छर ढूंढने से भी नहीं मिलते. जिनमें न्यू कैलेडोनिया, आइसलैंड, द सेशेल्स, फ्रेंच पॉलीनेशिया शामिल हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -