थकान का संकेत होती है अंगड़ाई और जम्हाई या देती है आराम? जानिए क्या कहता है साइंस
दरअसल अंगड़ाई लेने के दौरान शरीर की पूरी मांसपेशियां खींच जाती हैं. ऐसे में इसके बाद शरीर को काफ़ी आराम मिल जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविशेषज्ञों की मानें तो जब शरीर में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है तो ज़्यादातर लोगों को अंगड़ाई या जम्हाई आ जाती है, जो एक अनैच्छिक क्रिया होती है.
वैसे तो लोग अंगड़ाई और सुस्ती को थकान का संकेत मानते हैं, लेकिन विशेषज्ञ इसे इंसान के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए काफ़ी अच्छा मानते हैं.
वहीं कई लोगों के मन में सवाल होता है कि अंगड़ाई लेने के बाद शरीर को राहत क्यों मिलती है, तो बता दें कि अंगड़ाई लेने पर शरीर की मांसपेशियों और नसों में होने वाले खिंचाव की वजह से ब्लड सर्कुलेशन ठीक हो जाता है.
इसके अलावा अंगड़ाई लेने से दिमाग को जागने और सुस्ती छोड़ने का सिग्नल भी मिलता है. वहीं जब हम रातभर एक ही करवट में सोते हैं तब सुबह-सुबह अगड़ाी आती है, जिससे शरीर को आराम मिल जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -