वोट डालते हुए जिस स्याही से निशान बनाते हैं, वो कितने रुपये की आती है?
चुनाव आयोग ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत पांचों राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआयोग ने बताया कि नवंबर में पांचों राज्यों में वोट डाले जाएंगे और इसके बाद 3 दिसबंर को नतीजे सामने आएंगे.
चुनावों में हर जिले में कई पोलिंग बूथ होते हैं, जिनमें ईवीएम मशीनों के जरिए वोटिंग कराई जाती है.
वोट डालने से पहले हाथ की उंगली पर एक स्याही लगाई जाती है, जिससे कोई दूसरी बार वोट नहीं डाल पाता है.
क्या आप जानते हैं कि वोटिंग के दौरान उंगली पर लगाई जाने वाली इस स्याही की कीमत कितनी होती है?
लंबे समय तक अपनी छाप छोड़ने वाली इस स्याही की एक छोटी बोतल की कीमत करीब 164 रुपये है, हालांकि ये रॉ मटीरियल की कीमत पर निर्भर करता है और हर बार कुछ बढ़ जाता है.
इस स्याही को बनाने के लिए अलग-अलग केमिकल इस्तेमाल होते हैं और हर चुनाव में लाखों बोलत स्याही ऑर्डर की जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -