एक्सप्लोरर
एस्ट्रोनॉट नहीं खा सकते हैं अंतरिक्ष में ये फूड्स, क्या है इसकी वजह ?
पृथ्वी पर हम सभी चीजें हम बहुत आसानी से खा सकते हैं. लेकिन अंतरिक्ष में एस्ट्रोनॉट्स हर तरह का खाना नहीं खा सकते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि अंतरिक्ष में अंतरिक्ष यात्री क्या-क्या नहीं खा सकते हैं.
![पृथ्वी पर हम सभी चीजें हम बहुत आसानी से खा सकते हैं. लेकिन अंतरिक्ष में एस्ट्रोनॉट्स हर तरह का खाना नहीं खा सकते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि अंतरिक्ष में अंतरिक्ष यात्री क्या-क्या नहीं खा सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/10/dc9f2f48cc1aadb96ff41b2bb5db95701704829976378906_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अंतरिक्ष
1/6
![एस्ट्रोनॉट्स ऐसी बहुत सारी चीजें अंतरिक्ष में नहीं खा सकते हैं, जो वो अपने घर रोज खाते हैं. जैसे अंतरिक्ष में ब्रेड खाना मना है. क्योंकि उसे खाना उनके लिए बहुत ही मुश्किल हो जाता है. ब्रेड स्पेस स्टेशन में माहौल में तैरने लग जाता है और उनके टुकड़े एस्ट्रोनॉट्स की आंख को नुकसान पहुंचा सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/10/fb981e0195335b2b18e45097803b9b6b3490e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एस्ट्रोनॉट्स ऐसी बहुत सारी चीजें अंतरिक्ष में नहीं खा सकते हैं, जो वो अपने घर रोज खाते हैं. जैसे अंतरिक्ष में ब्रेड खाना मना है. क्योंकि उसे खाना उनके लिए बहुत ही मुश्किल हो जाता है. ब्रेड स्पेस स्टेशन में माहौल में तैरने लग जाता है और उनके टुकड़े एस्ट्रोनॉट्स की आंख को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
2/6
![कुकीज या कहे बिस्कुट और टोस्ट जैसे कुरकरे खाना भी अंतरिक्ष में लेकर जाना मना होता है. इसके टुकड़े भी अंतरिक्ष में तैरने लगते हैं. इन्हें चबा कर निगलना भी अंतरिक्ष में समस्या पैदा करता है. वहीं पीने वाले पदार्थों में खास तौर से सॉफ्ट ड्रिंक्स को अंतरिक्ष में लेकर जाना मना है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/10/23f41cb3104cf7f4d0fbe6760d1acf5af4777.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कुकीज या कहे बिस्कुट और टोस्ट जैसे कुरकरे खाना भी अंतरिक्ष में लेकर जाना मना होता है. इसके टुकड़े भी अंतरिक्ष में तैरने लगते हैं. इन्हें चबा कर निगलना भी अंतरिक्ष में समस्या पैदा करता है. वहीं पीने वाले पदार्थों में खास तौर से सॉफ्ट ड्रिंक्स को अंतरिक्ष में लेकर जाना मना है.
3/6
![इंसानों को खाने में मिर्च और कई अन्य पदार्थ मसाले के तौर पर खाना पसंद होता है. इस तरह की चीजों को अंतरिक्ष में ले जाकर खाना संभव नहीं होता है, क्योंकि भारहीनता के माहौल में उन्हें खाने पर उस तरह से नहीं छिड़का जा सकता है. इसलिए ये अंतरिक्ष में प्रतिबंधित हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/10/8bc394717202aa108a6c93c497005081b2e92.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इंसानों को खाने में मिर्च और कई अन्य पदार्थ मसाले के तौर पर खाना पसंद होता है. इस तरह की चीजों को अंतरिक्ष में ले जाकर खाना संभव नहीं होता है, क्योंकि भारहीनता के माहौल में उन्हें खाने पर उस तरह से नहीं छिड़का जा सकता है. इसलिए ये अंतरिक्ष में प्रतिबंधित हैं.
4/6
![चीनी और नमक जैसे खाद्य पदार्थ को अंतरिक्ष में लेकर जाना मना है. क्योंकि स्पेस में एस्ट्रोनॉट अपने खाने में नमक को नहीं छिड़क सकते हैं. इससे नमक यान में तैरने लगेगा और उपकरण को दूषित करने के साथ-साथ वायु मार्ग को भी रोक सकता है. जो कि एस्ट्रोनॉट के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. इसके अलावा यह अंतरिक्ष यात्री के आंख, नाक और मुंह में भी फंस सकता है. बता दें कि इन पदार्थों को तरल रूप में ले जाया जाता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/10/a133902acf4d83cf8b86a287f0d99fd123357.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चीनी और नमक जैसे खाद्य पदार्थ को अंतरिक्ष में लेकर जाना मना है. क्योंकि स्पेस में एस्ट्रोनॉट अपने खाने में नमक को नहीं छिड़क सकते हैं. इससे नमक यान में तैरने लगेगा और उपकरण को दूषित करने के साथ-साथ वायु मार्ग को भी रोक सकता है. जो कि एस्ट्रोनॉट के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. इसके अलावा यह अंतरिक्ष यात्री के आंख, नाक और मुंह में भी फंस सकता है. बता दें कि इन पदार्थों को तरल रूप में ले जाया जाता है.
5/6
![अंतरिक्ष में वैज्ञानिक ताजा दूध लेकर नहीं जाते हैं. अंतरिक्ष में वैज्ञानिक डीहाइड्रेटेड मिल्क लेकर जाते हैं. यह बहुत ही कम जगह घेरता है और उसे बहुत ठंडा करने की जरूरत नहीं होती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/10/d30278433e616f818cb1b1f76eaea7ff4ba20.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अंतरिक्ष में वैज्ञानिक ताजा दूध लेकर नहीं जाते हैं. अंतरिक्ष में वैज्ञानिक डीहाइड्रेटेड मिल्क लेकर जाते हैं. यह बहुत ही कम जगह घेरता है और उसे बहुत ठंडा करने की जरूरत नहीं होती है.
6/6
![पृथ्वी पर आपको खाने में कितनी भी कुछ क्यों ना पसंद हो. लेकिन इन सभी चीजों को अंतरिक्ष में लेकर नहीं जा सकते हैं. शराब को अंतरिक्ष में भी एस्ट्रोनॉट्स के लिए ठीक नहीं माना जाता है. इससे एस्ट्रोनॉट्स के दिमाग पर विपरीत असर हो सकता है. साथ ही वह स्पेस स्टेशन के उपकरणों के लिए जोखिम भरा हो सकता है. इससे सुरक्षा संबंधी जोखिम भी पैदा हो सकती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/10/b831ac257127a7d3deec8a4b1559c64f5357a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पृथ्वी पर आपको खाने में कितनी भी कुछ क्यों ना पसंद हो. लेकिन इन सभी चीजों को अंतरिक्ष में लेकर नहीं जा सकते हैं. शराब को अंतरिक्ष में भी एस्ट्रोनॉट्स के लिए ठीक नहीं माना जाता है. इससे एस्ट्रोनॉट्स के दिमाग पर विपरीत असर हो सकता है. साथ ही वह स्पेस स्टेशन के उपकरणों के लिए जोखिम भरा हो सकता है. इससे सुरक्षा संबंधी जोखिम भी पैदा हो सकती है.
Published at : 10 Jan 2024 01:25 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
इंडिया
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)