भयंकर गर्मी हो या कड़ाके की ठंड, ये पक्षी आसानी से झेल सकता है हर मौसम
एबीपी लाइव
Updated at:
16 Mar 2024 02:21 PM (IST)
1
जी हां, भीषण गर्मी हो या सर्दी, इस जानवर पर इसका कोई असर नहीं पड़ता और ये हर मौसम में आसानी से रह सकता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App2
दरअसल हम बात कर रहेे हैं शतुर्गमुर्ग की. ये पक्षी जितनी गर्मी बर्दाश्त कर सकता है उतनी गर्मी कोई जानवर बर्दाश्त नहीं कर सकता.
3
ये जानवर गर्म से गर्म रेगिस्तानों में भी आराम से रह सकता है. जो 5 डिग्री से लेकर 45 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान को बर्दाश्त कर सकता है.
4
ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि शतुुर्गमुर्ग एक अकेला ऐसा जानवर है जो कड़ाके की ठंड से भीषण गर्मी तक सहन कर सकता है.
5
दिलचस्प बात येे हैं कि शतुर्गमुर्ग पक्षी जरूर कहा जाता है, लेकिन ये उड़ नहीं सकते. हालांकि इनकी दौड़ने की स्पीड बहुत ही तेेज होती है.
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -