एक्सप्लोरर
अंधे पैदा होते हैं इस जानवर के बच्चे, दो महीने तक सोते ही रहते हैं! बताइए कौन-सा है यह जानवर?
आज हम आपको एक ऐसे जानवर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका बच्चा पैदा होने के बाद 2 महीनों तक सिर्फ सोता ही रहता है. जी हां, और इतना ही नहीं, जन्म के समय ये बच्चे अंधे भी होते हैं.

भालू
1/6

बच्चा जब पैदा होता है तो शुरुआत में वो सिर्फ सोता है और खाता यानी अपनी मां का दूध पीता है. उसके कुछ समय बाद जैसे जैसे उसको पोषण मिलता है, वह चलना, दौड़ना और बाकी की जरूरी शारीरिक क्रियाएं करनी शुरू करता है.
2/6

भालू का बच्चा पैदा होने के बाद 2 महीने सोकर बिताता है. भालू बड़े और भारी के बावजूद काफी तेज दौड़ सकते हैं.
3/6

भालू अकेले रहते और बच्चा पैदा करने के लिए नर-मादा भालू साथ आते हैं. बच्चा भी मादा के साथ कुछ समय तक रहता है और फिर अकेले घूमना शुरू कर देता है.
4/6

भालू के पास एक बड़ा मस्तिष्क होता है. इसकी गिनती बुद्धिमान स्तनधारियों के रूप में होती है.
5/6

ध्रुवीय भालू मांसाहारी है. इसके अलावा सभी भालू मांसाहारी या सर्वाहारी हैं जो पौधों और मांस दोनों को खाते हैं.
6/6

भालू के चार पैर होते हैं, लेकिन यह अपने अगले पंजो का इस्तेमाल हाथ की तरह भी कर लेता है. यह अपने पिछले पैरो पर खड़ा भी हो सकता है.
Published at : 19 May 2023 12:34 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion