एक्सप्लोरर
ठंड में कई महीनों तक सो सकते हैं भालू, जानिए इसके पीछे की वजह
इंसान हो या जानवर सबके लिए नींद बहुत जरूरी है. लेकिन आज हम भालू की एक ऐसी खासियत बताएंगे, जो शायद आप नहीं जानते होंगे. दरअसल ठंड के समय भालू करीब 8 महीने बिना खाए-पीए सो सकता है.
![इंसान हो या जानवर सबके लिए नींद बहुत जरूरी है. लेकिन आज हम भालू की एक ऐसी खासियत बताएंगे, जो शायद आप नहीं जानते होंगे. दरअसल ठंड के समय भालू करीब 8 महीने बिना खाए-पीए सो सकता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/11/4a08d211cb1e7be0afcdcba47affa1381704916905624906_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
भालू
1/6
![लेकिन क्या कोई जानवर 7 से 8 महीने तक सो सकता है. दरअसल भालू ठंड के समय करीब 6 से 7 महीने तक सो सकता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/11/33f1a125ff9bc2c2d01437f9fdf099663e851.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लेकिन क्या कोई जानवर 7 से 8 महीने तक सो सकता है. दरअसल भालू ठंड के समय करीब 6 से 7 महीने तक सो सकता है.
2/6
![वैज्ञानिक कहते हैं कि लंबे समय तक सोने के लिए भालू हाइबरनेशन प्रक्रिया का उपयोग करते हैं. वे भीषण बर्फीली सर्दियों में गहरी नींद में बहुत लंबे समय तक के लिए सो सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/11/4862a50d5582c0266b9bb2ee37ba4cd1c80bd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वैज्ञानिक कहते हैं कि लंबे समय तक सोने के लिए भालू हाइबरनेशन प्रक्रिया का उपयोग करते हैं. वे भीषण बर्फीली सर्दियों में गहरी नींद में बहुत लंबे समय तक के लिए सो सकते हैं.
3/6
![हाइबरनेशन प्रकिया के जरिए भालू बिना खाए पिए करीब 8 महीनों तक सो सकते हैं. वहीं नींद से जागने के बाद वापस स्वस्थ रूप से सक्रिय हो जाते हैं. इससे उन्हें लंबा सेहतमंद जीवन जीने में और कई तरह की समस्याओं से बचने में मदद भी मिलती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/11/e49a36d256ec818f9426addac087cda771432.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हाइबरनेशन प्रकिया के जरिए भालू बिना खाए पिए करीब 8 महीनों तक सो सकते हैं. वहीं नींद से जागने के बाद वापस स्वस्थ रूप से सक्रिय हो जाते हैं. इससे उन्हें लंबा सेहतमंद जीवन जीने में और कई तरह की समस्याओं से बचने में मदद भी मिलती है.
4/6
![वॉशिंगटन पोस्ट में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया की स्पेस एजेंसी और सेनाएं भी इस पर शोधकर कर रही हैं. वे इस तरह की प्रक्रिया को पूरी तरह से समझने की कोशिश कर रहे है कि कैसे भालू लंबी सर्दियों में खुद को बचा लेते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/11/63e51e0f5cee580701b6f65989fdecfad01f5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वॉशिंगटन पोस्ट में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया की स्पेस एजेंसी और सेनाएं भी इस पर शोधकर कर रही हैं. वे इस तरह की प्रक्रिया को पूरी तरह से समझने की कोशिश कर रहे है कि कैसे भालू लंबी सर्दियों में खुद को बचा लेते हैं.
5/6
![ये प्रकिया इतनी आसान नहीं है. इसमें शरीर की सभी प्रक्रियाएं बहुत धीमी हो जाती हैं और यहां तक कि दिल की धड़कन भी बहुत कम हो जाती है. भालू किसी तरह से इनके दुष्प्रभाव से बचने में सफल रहते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/11/0601eba6dfae667e14216bde65f96a3067fac.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये प्रकिया इतनी आसान नहीं है. इसमें शरीर की सभी प्रक्रियाएं बहुत धीमी हो जाती हैं और यहां तक कि दिल की धड़कन भी बहुत कम हो जाती है. भालू किसी तरह से इनके दुष्प्रभाव से बचने में सफल रहते हैं.
6/6
![आरहूस यूनिवर्सिटी नमार्क और ओरेब्रो यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल स्वीडन में काम करने वाले हृदयरोग विशेषज्ञ ओले फ्रोबर्ट ने कहा कि भालू को वैसे तो इससे किसी तरह की बीमारी नहीं होती है, लेकिन होनी चाहिए. क्योंकि इंसान की धड़कन अगर 8 महीने तक ऐसी कम हो जाए, तो उसका तो खून जम जाएगा और हड्डियां कमजोर हो सकती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/11/8514494fc5ae6dda1eb694717ab984b79f353.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आरहूस यूनिवर्सिटी नमार्क और ओरेब्रो यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल स्वीडन में काम करने वाले हृदयरोग विशेषज्ञ ओले फ्रोबर्ट ने कहा कि भालू को वैसे तो इससे किसी तरह की बीमारी नहीं होती है, लेकिन होनी चाहिए. क्योंकि इंसान की धड़कन अगर 8 महीने तक ऐसी कम हो जाए, तो उसका तो खून जम जाएगा और हड्डियां कमजोर हो सकती हैं.
Published at : 11 Jan 2024 01:32 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion