ठंड में कई महीनों तक सो सकते हैं भालू, जानिए इसके पीछे की वजह
लेकिन क्या कोई जानवर 7 से 8 महीने तक सो सकता है. दरअसल भालू ठंड के समय करीब 6 से 7 महीने तक सो सकता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवैज्ञानिक कहते हैं कि लंबे समय तक सोने के लिए भालू हाइबरनेशन प्रक्रिया का उपयोग करते हैं. वे भीषण बर्फीली सर्दियों में गहरी नींद में बहुत लंबे समय तक के लिए सो सकते हैं.
हाइबरनेशन प्रकिया के जरिए भालू बिना खाए पिए करीब 8 महीनों तक सो सकते हैं. वहीं नींद से जागने के बाद वापस स्वस्थ रूप से सक्रिय हो जाते हैं. इससे उन्हें लंबा सेहतमंद जीवन जीने में और कई तरह की समस्याओं से बचने में मदद भी मिलती है.
वॉशिंगटन पोस्ट में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया की स्पेस एजेंसी और सेनाएं भी इस पर शोधकर कर रही हैं. वे इस तरह की प्रक्रिया को पूरी तरह से समझने की कोशिश कर रहे है कि कैसे भालू लंबी सर्दियों में खुद को बचा लेते हैं.
ये प्रकिया इतनी आसान नहीं है. इसमें शरीर की सभी प्रक्रियाएं बहुत धीमी हो जाती हैं और यहां तक कि दिल की धड़कन भी बहुत कम हो जाती है. भालू किसी तरह से इनके दुष्प्रभाव से बचने में सफल रहते हैं.
आरहूस यूनिवर्सिटी नमार्क और ओरेब्रो यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल स्वीडन में काम करने वाले हृदयरोग विशेषज्ञ ओले फ्रोबर्ट ने कहा कि भालू को वैसे तो इससे किसी तरह की बीमारी नहीं होती है, लेकिन होनी चाहिए. क्योंकि इंसान की धड़कन अगर 8 महीने तक ऐसी कम हो जाए, तो उसका तो खून जम जाएगा और हड्डियां कमजोर हो सकती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -