बीयर को पानी की तरह पीते हैं इस देश के लोग, आंकड़े जानकर उड़ जाएंगे होश
दुनिया के कुछ देश ऐसे हैं, जहां शराब का कारोबार काफी ज्यादा होता है. सरकारों को भी इससे सबसे ज्यादा रेवेन्यू मिलता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारत में भी पेट्रोलियम के साथ शराब ऐसा कारोबार है, जिससे सरकारी खजाने में सबसे ज्यादा कमाई होती है.
कुछ देश ऐसे हैं, जहां लोग पानी की तरह बीयर पीते हैं और इसे पीने का शौक रखते हैं. यहां लोगों के फ्रिज बीयर से भरे होते हैं.
चेक रिपब्लिक में बीयर की सबसे ज्यादा खपत होती है. यहां सालाना प्रति व्यक्ति बीयर की खपत करीब 140 लीटर है. यानी एक शख्स हर साल 100 लीटर से ज्यादा की बीयर गटक जाता है.
सबसे ज्यादा बीयर की खपत वाले टॉप 10 देशों की लिस्ट में 9 देश यूरोप के हैं. जबकि एकमात्र गैर-यूरोपीय देश नामीबिया है.
भारत की बात करें तो तमाम देशों की लिस्ट में हमारे देश का नंबर आखिरी में आता है. सबसे कम खपत वाला देश इंडोनेशिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -