इसे कहते हैं टनल ऑफ लव!... मौसम के साथ यहां का नजारा भी बदलता है
आजकल प्री वेडिंग शूट का ट्रेंड चल रहा है. अगर आप भी अपना Pre Wedding Shoot करवाना चाहते हैं तो ये आपके लिए बेहतर डेस्टिनेशन हो सकता है. आइए इसकी खूबसूरती के बारे में जानते हैं और इसके अलग अलग मौसम के रूप देखते हैं, जोकि बेहद खूबसूरत हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppTunnel of Love के नाम से मशहूर ये खूबसूरत जगह यूक्रेन के ओब्लास्ट में है. यह जगह ऑल टाइम फेवरेट टूरिस्ट डेस्टिनेशन रही है.
यूक्रेन में इस जगह को देखने के लिए आपको यूक्रेन पहुंच कर रिवने की बस या ट्रेन लेनी होगी. इस जगह से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर टनल ऑफ लव स्थित है.
पूरे साल में अधिकतर इस जगह हरियाली रहती है. अगर इसे दूर से देखें तो लगता है मानों किसी ब्यूटीफुल वर्ल्ड में एंट्री का रास्ता हो. खास बात यह है कि इसकी खूबसूरती हर मौसम में बनी रहती है.
विंटर सीजन में ये लोकेशन बर्फ की चादर से ढक जाती है. इस जगह को देखने के बाद कोई भी इसकी खूबसूरती का दीवाना हो जाए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -