Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
एफिल टावर से लेकर ताजमहल तक, कबाड़ से बनी दुनिया की खूबसूरती देख चौंक जाएंगे आप
Christ the Redeemer: मूल रूप से यह मूर्ति ब्राजील के रियो शहर में तिजुका फॉरेस्ट नेशनल पार्क में 700-मीटर (2,300 फीट) ऊंचे कोरकोवाडो पर्वत के शिखर पर स्थित है. इस प्रतिमा की ऊंचाई 30 मीटर (98 फीट) है. मूर्ति की बाहें 28 मीटर चौड़ी हैं. यह मूर्ति 635 मीट्रिक टन वजनी है. यह प्रतिमा 12 अक्टूबर, 1931 को बनकर तैयार हुई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं, पार्क में स्थित मूर्ति का आकार 25फीट ×19 फीट ×9.5 फीट है. इसे बनाने के लिए इलैक्ट्रिक पाइप्स, बाइक की चैन, गाड़ियों का मैटेरियल, स्प्रिंग और रिक्शा के सामन आदि वेस्ट मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है. इसे बनाने में 4 से 5 टन मैटेरियल इस्तेमाल किया गया है.
Statue of Liberty: यह मूर्ति अमेरिका और फ्रांस की दोस्ती का प्रतीक है. इसका वजन 204,117 किलोग्राम है. इसका पूरा नाम लिबर्टी एनलाइटिंग द वर्ल्ड है. इसका आधिकारिक रूप से निर्माण 1875 में फ्रांस में शुरू हुआ था. 28 अक्टूबर 1886 को इसका निर्माण पूरा हो गया था. इसकी ऊंचाई 93 मीटर (305 फुट) है.
पार्क में स्थित मूर्ति की तल से ऊंचाई 32 फीट 6 इंच और चौड़ाई 17 फीट 3 इंच है. वहीं, सिर्फ मूर्ति की ऊंचाई 17 फीट 3 इंच है. इसको बनाने के लिए ठेले का सामान, बच्चों के पार्क में लगी स्लाइड्स, चाय की दुकान पर रहने वाली बेंच, धातु के इलैक्ट्रिक वायर का इस्तेमाल किया गया है. मशाल और बालों के लिए बाइक का मैटेरियल और चैन का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा इसमें ट्रक की क्लच प्लेट और इंजन के कुछ पुर्जों का भी इस्तेमाल किया गया है.
Eiffel Tower: वेस्ट मैटेरियल से यहां 60 फीट ऊंचा एफिल टॉवर भी बनाया गया है. इस शानदार संरचना को बनाने के लिए 40 टन ऑटोमोबाइल स्क्रैप, जैसे सी-चैनल, एंगल और क्लच प्लेट का इस्तेमाल किया गया है.
Tajmahal: 30 टन कचरे से बनें ताजमहल ऊंचाई 20 फीट है. इसे 24 मजदूरों ने करीब साढ़े पांच महीने में बनाया है. इस संरचना के निर्माण के लिए मुख्य रूप से बिजली के पोल पाइप, पार्क बेंच, झूले, पुराने पैन और साइकिल के छल्ले का इस्तेमाल किया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -