ये हैं 2023 की सबसे खूबसूरत वाइल्डलाइफ तस्वीरें, स्टेटस लगाने के लिए ऐसे करें डाउनलोड
तस्वीर में दिख रही ये डरावनी चीज ट्राय-स्पाइन हॉर्सशू क्रैब है. इस तस्वीर को खींचा है फ्रांस के लॉरों बैलेस्ता ने. कहा जा रहा है कि ये जीव करीब 10 करोड़ साल पहले से अपना अस्तित्व बनाए रखा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस तस्वीर का नाम है आइस आइबेक्स. इस तस्वीर को खींची है फ्रांस के लुका मेरकार्ने ने. ये जानवर पूरी तरह से बर्फ से ढका हुआ है, ऐसा लग रहा है जैसे इसने बर्फ से नहा लिया हो.
इस तस्वीर को खींची है इजरायल के कार्मेल बेशलर ने. फोटो में आपको कोटर पर बैठे दो उल्लू नजर आ रहे होंगे. आपको बता दें, दुनिया में सबसे ज्यादा उल्लुओं की घनी बस्ती इजरायल में ही है.
ये एक किलर व्हेल ओरका की तस्वीर है. लहरों के साथ बह कर ये व्हेल किनारे पर आ गई थी. इस तस्वीर को खींचा है नीदरलैंड के लैनार्ट फरहॉविल ने. कहा जा रहा है कि ये व्हेल किसी गंभीर बीमारी की वजह से मर गई थी.
इस तस्वीर को ली है फ्रांस के एद्रिया लॉलगी ने. ग्रे कलर यानी स्लेटी रंग के पंखों वाले ये जीव ट्रंपेटर्स हैं. ये सभी ट्रंपेटर्स सामने से जा रहे एक बड़े बोआ सांप को देख रहे थे. इस तस्वीर को फ्रेंच गुआना के जंगलों में खींचा गया था.
इस तस्वीर को खींचा है इजरायल के अमित एशेल ने. तस्वीर में दिख रहे ये जानवर दो न्यूबी आइबेक्स हैं. फोटो खींचने वाले अमित एशेल ने मीडिया को बताया कि इन दोनों जानवरों के बीच युद्ध करीब 15 मिनट तक चलता रहा.
इस तस्वीर को ली है अमेरिका की कैरीन आइग्नर ने. दरअसल, मार्च 2022 में अमेरिका के टेक्सस में एक बिग बॉबकैट कॉन्टेस्ट हुआ था, इसमें जो सबसे बड़े बॉबकैट को मारता है उसे इनाम मिलता है.
ये है फेस ऑफ द फॉरेस्ट. इस तस्वीर को खींची है भारत के विष्णु गोपाल ने. तस्वीर में दिख रहा ये जानवर एक टेपर है जो ब्राजील के वर्षावन में पेड़ों से बाहर निकल रहा था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -