महिला नाम वाले या पुरुष नाम वाले, जानिए कौन-से चक्रवात होते हैं ज्यादा खतरनाक!
गुजरात में तबाही मचाने के बाद अब बिपरजॉय तूफान राजस्थान में एंट्री ले चुका है. इसमें भारी बारिश के साथ तेज रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. ऐसे में एक रिसर्च का कहना है कि महिलाओं पर आधारित तूफान अधिक तबाही मचाते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाइक्लोन का नाम महिला के नाम पर रखने से उसकी इंटेंसिटी यानी तीव्रता पर कोई असर नहीं पड़ता है. आइए जानते हैं फिर ये साइक्लोन ज्यादा तबाही मचाते क्यों मचाते हैं.
साइक्लोन को जगहों के अनुसार हरिकेन या टायफून नाम से भी जाना जाता है. रिसर्च के मुताबिक, महिला नाम वाले तूफान को लोग हल्के में लेते हैं और उससे निपटने के लिए प्रॉपर बदोबस्त नहीं करते हैं. जिस वजह से ज्यादा नुकसान हो जाता है.
साल 2014 में इसपर अमेरिका की प्रॉसीडिंग ऑफ नेशनल एकेडमी ऑफ साइंस की ओर से एक शोध किया गया था. जिसमें सामने आया कि अमेरिका में पिछले 60 साल में जो तूफान आए थे.
उनमें से पुरुष नाम वाले तूफानों की वजह से औसतन 15.15 मौतें हुई और महिला नाम वाले साइक्लोन ने औसतन 41.84 लोगों की जान ली थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -