एक्सप्लोरर
मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होते ही सुरक्षा मिलती है? जानें पूरी प्रक्रिया
दिल्ली में 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी की वापसी हुई है. लेकिन अभी तक दिल्ली में नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं हुआ है. हर किसी की नजर इस पर टिकी हुई है कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 17 या 18 जनवरी को होने वाली बैठक में दिल्ली के सीएम के नाम की घोषणा हो सकती है. हालांकि अभी तक सिर्फ अलग-अलग नामों पर कयास लगाए जा रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सीएम के नाम की घोषणा के कितने दिनों के अंदर सुरक्षा मिलती है.
1/5

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं आम आदमी पार्टी के खाते में सिर्फ 22 सीटें ही आई है. कांग्रेस समेत किसी भी अन्य पार्टी का तो खाता भी नहीं खुला है.
2/5

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में 19 या 20 फरवरी को शपथग्रहण हो सकता है. इसके अलावा 48 में से 15 विधायकों का नाम शॉर्टलिस्ट हुआ है, जिसमें से भी 9 आखिरी नामों पर मुहर लगेगी. उन 9 नामों में एक मुख्यमंत्री, 6 मंत्री और दो स्पीकर के नाम होंगे.
3/5

अब सवाल ये है कि मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कितने देर बाद सुरक्षा दी जाती है. जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा के तुरंत बाद प्रदेश की पुलिस सुरक्षा में लग जाती है.
4/5

वहीं नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण और आधिकारिक तौर पर कार्यभार संभालने के बाद उन्हें तय प्रोटोकॉल से सुरक्षा दी जाती है. आमतौर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री को जेड कैटेगरी की सुरक्षा दी जाती है.
5/5

अब आप सोच रहे होंगे कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को किस स्तर की सुरक्षा दी जाती है. बता दें कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी के शपथ ग्रहण के बाद गृह मंत्रालय के आदेश पर उन्हें जेड कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गई थी.
Published at : 17 Feb 2025 09:46 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
गुजरात
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement


रामधनी द्विवेदीवरिष्ठ पत्रकार
Opinion