ये है दुनिया की सबसे तेज मछली, ट्रेन के बराबर है इसकी रफ्तार
दुनिया में सबसे तेज चलने वाली मछलियों में ब्लैक मर्लिन का नाम सबसे ऊपर आता है. बता दें कि ब्लैक मर्लिन की रफ्तार सबसे तेज है. वह दुनिया की सबसे तेज तैरने वाली मछलियों में से एक है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appब्लैक मर्लिन मछली का ऊपरी जबड़ा लंबा होता है, जो तलवार की तरह दिखता है. इनका संबंध स्वोर्डफिश से होता है. क्योंकि इनका ऊपरी जबड़ा उनकी तरह ही लंबा होता है. हालांकि लंबाई उनसे कम होती है. विकिपीडिया के मुताबिक ब्लैक मार्लिन मछली इंडियन और पैसेफिक ओशन में पाई जाती है.
ब्लैक मर्लिन का सांइटिफिक नाम इस्टिओम्पैक्स इंडिका होता है, जिसकी लंबाई 4.5 m (15 फीट) तक पहुंच सकती है. इसलिए ये सबसे बड़ी मर्लिन में से एक है. यह सबसे बड़ी बोनी फिश में से एक भी है. इसका वजन 1,650 पाउंड तक हो सकता है.
बीबीसी अर्थ द्वारा यूट्यूब पर अपलोड एक वीडियो के मुताबिक यह मछली 129km/h की रफ्तार से तैर सकती है. ये स्पीड भारत के औसत ट्रेनों के बराबर है. शरीर की खास बनावट के कारण इस मछली की स्पीड इतनी होती है.
ब्लैक मर्लिन मछली का शरीर गोलाकार होने के बजाय पार्श्व रूप से संकुचित होता है. जिसकी वजह से इन्हें तेज गति से तैरने में मदद मिलती है. इतना ही नहीं ये मछलियां काफी ताकतवर मानी जाती हैं, जो तेजी के साथ अपने शिकार पर हमला करती हैं. ब्लैक मार्लिन खासकर अपने शिकार को अपने तलवार जैसे ऊपरी जबड़े से काटकर शिकार करते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -