सांप से 40000 बार कटवाया और फिर रिसर्च में किया ये बड़ा खुलासा
जबकि, ब्राजील की बात करें तो वहां हर साल 27,000 लोग सांप के काटे जाने का शिकार होते हैं. इसी गुत्थी को सुलझाने के लिए ब्राजील के एक वैज्ञानिक ने सांपों पर रिसर्च किया और उसने इस रिसर्च के दौरान 40,000 बार सांपों से कटवाया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयह रिसर्च ब्राजील के बूतनतन इंस्टिट्यूट के रिसर्चर जाआओ मिगेल आल्वेस-नूनिस ने किया है. सबसे बड़ी बात कि उन्होंने एक ही तरह के सांप से 40000 बार कटवाया. नूनिस ने दक्षिण अमेरिकी जहरीले सांप जराराका से अपने आपको 40 हजार बार कटवाया.
आल्वेस-नूनिस ऐसा कर के ये समझना चाहते थे कि इंसानों को सांप आखिर क्यों काटते हैं. सांपों के व्यवहार पर अब तक की ये सबसे बेस्ट रिसर्च कही जा रही है.
आल्वेस-नूनिस का कहना था कि अभी तक इस सांप के बारे में ये कहा जा रहा था कि ये आपको तभी काटता है, जब आप इसे छूते हैं या फिर छेड़ते हैं. हालांकि, हमारे रिसर्च में नतीजे इससे अलग निकले.
इस नतीजे में सामने आया कि सांप जितना छोटा होगा, उसके इंसान को काटने के चांस उतने ही ज्यादा बढ़ जाते हैं. इसके अलावा इस रिसर्च में पता चला कि नर सांप के मुकाबले मादा सांप ज्यादा आक्रामक होती है.
इस रिसर्च में ये भी पता चला कि अगर मौसम में गर्मी ज्यादा हो तो सांपों के काटने की संभावना और ज्यादा बढ़ जाती है.
image 7
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -