बताइए वो कौन-सा जानवर है, जो आंखें बंद करके भी देख सकता है? ...नहीं मालूम तो यहां पढ़िए जवाब
दरअसल, ऐसा कोई एक नहीं, बल्कि कई जीव हैं जो अपनी आंखें बंद करके भी देख सकते हैं. उनमें स्किंक, उल्लू, मेंढक, ऊंट, गिरगिट आदि की कुछ प्रजातियां शामिल हैं. आइए इनके बारे में जानते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगिरगिट न केवल वे रंग बदलते हैं, बल्कि बंद आंखों से भी देख सकते हैं. गिरगिट अपनी पलकों के बीच में एक छोटे से छेद के कारण अपनी आंखें बंद करके देख सकते हैं. उनकी आंखें एक-दूसरे से स्वतंत्र रूप से भी घूम सकती हैं , जिससे गिरगिटों के लिए अपने आस-पास नजर रखना और शिकार की तलाश करना बहुत आसान हो जाता है.
ऊंट अपनी रेगिस्तान-अनुकूल विशेषताओं के लिए जाने जाते हैं, ऊंटों की भी तीन अलग-अलग पलकें होती हैं. ऊंट की तीसरी पलक को निक्टिटेटिंग झिल्ली कहा जाता है. यह पतली और पारदर्शी होती है, इसलिए जब रेगिस्तान में रेत उड़ती है तो यह गंदगी और धूल से ऊंट की आंखों को बचाती है. ऊंट इनके आरपार भी देख सकता है.
उल्लू बहुत दिलचस्प प्राणी हैं, इसमें अपने सिर को चारों ओर घुमाने की अनोखी क्षमता है. उल्लू के लिए उसका दिल के आकार का चेहरा सोनार का काम करता है, जिसकी मदद से आवाजों को पहचानता है और शिकार करता है. ओरिएंटल बे उल्लू अपनी आंखें बंद करके भी देख सकता है. यह उल्लू अपनी बड़ी काली आंखों और सफेद पलकों के कारण बंद आंखों से भी देख सकता है. उनकी सफेद पलकों में छोटे-छोटे छिद्र होते हैं, जिससे आंखें बंद होने पर भी उल्लू देख पाता है.
स्किंक छिपकलियों के सबसे बड़े समूहों में से एक है. इनका छोटा, पतला शरीर होता है, ये सिरों पर नुकीले होते हैं और छोटे पैर होते हैं. ये ज्यादातर जमीन के नीचे बिलों में रहते हैं. जब स्किंक बिल खोदते हैं, तो गंदगी को बाहर रखने के लिए स्किंक अपनी आंखें बंद कर लेते हैं. लेकिन इस दौरान भी वो अपनी पारदर्शी पलकों के कारण देख सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -