snakes Attacks: क्या सांप किसी इंसान को देख या पहचान सकते हैं?
सांप सबसे जहरीला जानवर है. लेकिन सवाल ये है कि क्या सांप इंसानों का पीछा करके उन पर हमला करते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक्सपर्ट के मुताबिक खतरा महसूस होने पर सांप कई बार इंसानों के ऊपर जोरदार हमला करते है. खतरा ज्यादा लगने पर कई बार भी हमला करते हैं.
लेकिन एक्सपर्ट ऐसा बिल्कुल भी नहीं मानते है कि सांप इंसानों का पीछा करके उनपर हमला करते हैं. एक्सपर्ट के मुताबिक कथा कहानियों में इसका जिक्र किया जाता है, लेकिन ये सच नहीं है.
मीडियमडॉंटकाम की रिपोर्ट के मुताबिक कोई भी सांप कभी इंसान की ओर आना नहीं चाहता है. क्योंकि सांप इंसानों को शिकार के रूप में नहीं देखते और उन पर हमला करने का उनका कभी इरादा नहीं होता है.
इतना ही नहीं कई बार सांप इंसानों के पीछे अपना रास्ता तलाशने के कारण आते हैं. उनका इरादा इंसान का पीछा करना नहीं होता है. एक्सपर्ट के मुताबिक सांप आक्रामक नहीं होते, बल्कि वो इंसानों को देखकर वहां से भागते हैं.
एक्सपर्ट के मुताबिक अगर सांप आप की ओर हमला करता है, इसका मतलब है कि वो सुरक्षित स्थान पर पहुंचना चाहता है. इसके अलावा सांप देख सकते हैं, लेकिन सांप सुन नहीं सकते हैं. वहीं उनका दिमाग ज्यादा विकसित नहीं होता है, इसलिए सांप के पहचानने और बदला लेने की याददाश्त बिल्कुल भी नहीं होती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -