क्या कोई लैब में सोना बना सकता है... तो फिर हर रोज बन सकता है काफी सारा सोना?
सोना किससे बना होता है? सोना बनाने की प्रोसेस से जानने से पहले ये पता करते हैं कि सोने में क्या क्या होता है. दरअसल, गोल्ड कैमिकल एलिमेंट है, जिसके हर परमाणु नाभिक में 79 प्रोटोन होते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appखास बात ये है कि 79 प्रोटोन वाला एक परमाणु गोल्ड परमाणु है और ये सभी गोल्ड परमाणु रासायनिक रुप से एकदम समान है. यानी इसमें दूसरे तत्वों की मिलावट न के बराबर है.
ऐसे में अगर किसी को सोना लैब में बनाना है तो 79 प्रोटोन को एक जगह करके परमाणु बनाने होंगे. इसके लिए एक मर्करी (जिसमें 80 होत हैं) से एक प्रोटोन लेना होगा या फिर सोना बनाने के लिए प्लेटिनम (जिसमें 78 होते हैं) में एक प्रोटोन शामिल करना होगा.
ये प्रोसेस सुनने में आसान लग रही है, लेकिन हकीकत में यह करना असंभव है और काफी ज्यादा मुश्किल है. दरअसल, प्रोटोन को हटाना या शामिल करना न्यूक्लियर रिएक्शन के जरिए संभव है.
वैसे तो ये कोशिश की नहीं गई है, लेकिन अगर कोई न्यूक्लियर रिएक्शन करता भी है तो इससे इलेक्ट्रॉन की शेप और संख्या बदल जाती है. ऐसे में इस प्रोसेस को असंभव माना जाता है और न्यूक्लियर रिएक्शन के लिए काफी एनर्जी की भी आवश्यकता होती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -