एक्सप्लोरर
क्या मंगल ग्रह पर बिना पानी के भी रह सकते हैं लोग? जानिए क्या कहता है साइंस
मंगल ग्रह हमेशा से ही इंसानों की जिज्ञासा का विषय रहा है. वैज्ञानिकों ने सदियों से इस ग्रह के बारे में रिसर्च की है और इस बात का पता लगाने की कोशिश की है कि क्या हम मंगल ग्रह पर रह सकते हैं.

पिछले कुछ सालों में मंगल पर पानी की मौजूदगी के सबूत मिलने से इस सवाल ने और भी ज्यादा तूल पकड़ ली है, लेकिन क्या वाकई मंगल ग्रह पर बिना पानी के भी जीवन संभव है? चलिए इस सवाल का जवाब विज्ञान के आधार पर जानते हैं.
1/5

मंगल ग्रह हमारे सौर मंडल का चौथा ग्रह है और इसे लाल ग्रह के नाम से भी जाना जाता है. इसकी सतह पर लौह ऑक्साइड की अधिकता के कारण इसका रंग लाल होता है. मंगल ग्रह पृथ्वी से आकार में लगभग आधा है और इसका वातावरण बहुत पतला है.
2/5

बता दें मंगल ग्रह के ध्रुवों पर बर्फ की चादरें मौजूद हैं, जिनमें बड़ी मात्रा में पानी जमा है. इसके अलावा मंगल ग्रह की सतह पर पाए जाने वाले कुछ खनिजों में पानी के निशान मिले हैं, जो यह दर्शाता है कि अतीत में मंगल ग्रह पर पानी मौजूद था.
3/5

नासा के अलग-अलग अंतरिक्ष यान द्वारा भेजे गए आंकड़ों से पता चलता है कि मंगल ग्रह की सतह के नीचे पानी के भंडार हो सकते हैं.
4/5

बता दें पानी जीवन के लिए एक बेहद जरुरी है. पृथ्वी पर सभी जीवों को जीवित रहने के लिए पानी की जरुरत होती है. वैज्ञानिकों का मानना है कि मंगल ग्रह पर जीवन के लिए भी पानी की जरुरत होगी.
5/5

हालांकि, यह जरूरी नहीं है कि मंगल पर जीवन पृथ्वी के जीवन जैसा ही हो. लेकिन बिना पानी के जीवन संभव नहीं हो सकता. हालांकि उम्मीदे लगाई जा रही हैं कि मगंल ग्रह पर जीवन पानी के बिना भी संभव हो.
Published at : 24 Nov 2024 01:04 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
साउथ सिनेमा
आईपीएल
Advertisement
