कनाडा के झंडे में जो ये लाल रंग का पत्ता दिखता है, वो किस पेड़ का है?
कनाडा का नाम लेते ही एक झंडा दिमाग आता है, जिसमें लाल रंग से एक पेड़ की पत्ती बनी होती है. कभी आपने सोचा है कि ये पत्ती किस पेड़ की है और झंडे पर ये पत्ती छापने के पीछे की क्या कहानी है, तो जानते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकिस पेड़ का है पत्ता?- दरअसल, ये पत्ता मैपल नाम के पेड़ का होता है. आपने कई फिल्मों में या वॉलपेपर, पोस्टर्स में नारंगी या लाल रंग के पत्तो वाले पेड़ होते हैं, वो मैपल के पेड़ ही होते हैं.
क्या भारत में भी होता है मैपल?- भारत में मैपल का पेड़ कॉमन नहीं है, लेकिन ऐस भी नहीं है कि ये लाल रंग की पत्ती वाला पेड़ भारत में होता ही नहीं है. मैपल के कुछ पेड़ हिमाचल प्रदेश में पाए जाते हैं. उन्हें हिमालयन मैपल भी कहा जाता है.
19वीं शताब्दी से कनाडा के झंडे में इसका उपयोग कनाडाई पहचान का प्रतिनिधित्व करता है. ये खास 11 पॉइंट वाला खास पत्ता है, जो कनाडा के झंडे पर बना है. इसमें 11 पॉइंट होते हैं, जो पहले 13 थे.
इसके साथ ही कनाडा में मैपल के पत्ते को गर्व, साहस और वफादारी का प्रतीक माना जाता है और विश्व युद्ध में शहीद होने वाले सैनिकों की क्रबों में भी ये ही उकेरा गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -