चाय तो चाइनीज नाम है, फिर 'चाय' को हिंदी में क्या बोलते हैं? आज जानिए
आप भले चाय पीते हों या नहीं पीते हो, लेकिन फिर भी आप चाय का जिक्र कर लेते होंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं ये जो चाय शब्द है वो हिंदी नाम नहीं है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appये शब्द चाइनीज भाषा से लिया गया है. कहा जाता है कि चीन के राजा शेंग नुंग ने चाय पेय पदार्थ का नाम चा-आ रखा था और ये चाय, चाई आदि शब्द से जाना गया.
ये भी कहा जाता है कि अंग्रेजी शब्द टी भी चीन की एक अन्य भाषा मिन चीनी से लिया गया है, जहां इसे टे या टी कहा जाता है.
अब सवाल है कि चाय को हिंदी में क्या कहते हैं. तो इसका कोई सटीक जवाब नहीं है और इसकी मेकिंग के आधार पर कई नाम बताए जाते हैं.
चाय के हिंदी नामों में 'दुग्ध जल मिश्रित शर्करा युक्त पर्वतीय बूटी', उष्णोदक आदि है. वैसे कई जानकारों का कहना है कि इसका हिंदी नाम चाय ही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -